सुप्रिया पांडे. रायपुर. रायपुरियंस आज सोच समझकर अपने घर से बाहर निकले. नहीं तो संभव है कि वे बुरी तरह ट्रैफिक में फंस सकते है और घंटों ट्रैफिक में फंसे रहने के बाद उन्हें अपने घर वापस जाना न पड़ जाए. क्योंकि रायपुर पुलिस ने आज भारतीय जनता पार्टी के जेल भरो आंदोलन को देखते हुए तगड़ी बैरिकेडिंग कर दी है.

घर से बाहर निकलने से पहले रायपुरियंस जरूर देखें ये वीडियो

  राजधानी रायपुर में भाजपाइयों को रोकने के लिए कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है. बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों के जेल भरो आंदोलन के कारण आज रायपुर में ट्रैफिक व्यवस्था पर काफी प्रभाव पड़ेगा.

 रायपुर के मुख्य मार्ग पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है. कांग्रेस के अब तक के करीब साढ़े तीन साल के कार्यकाल में भाजपा का यह पहला बड़ा प्रदर्शन होने जा रहा है. रायपुर में भाजपा ने प्रमुख रूप से चार स्थानों पर प्रदर्शन की तैयारी की है. कालीबाड़ी चौक, तेलीबांधा चौक, फाफाडीह चौक और आजाद चौक पर भाजपा नेता एकत्र होंगे और वहां से मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने की कोशिश करेंगे.

सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से रायपुर के विभिन्न चौराहों सहित मुख्यमंत्री निवास की ओर जाने वाले सभी मार्गों पर जगह- जगह बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. बैरिकेडिंग के लिए सड़कों को खोदकर बल्लियां लगाई गई है.

रायपुरियंस जान ले, ये रास्ते रहेंगे बंद…

आज सोमवार को ओसीएम चौक से काली माई मंदिर मार्ग, शास्त्री चौक से खजाना चौक (कलेक्टोरेट चौक), आनंदनगर चौक से एसआरपी चौक (भगत सिंह चौक), पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक तक, बंजारी चौक से राजभवन चौक, सर्किट हाउस अभियंता चौक से सीएम हाउस की ओर, इनकम टैक्स कॉलोनी टर्निंग से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर, भगत सिंह चौक से छत्तीसगढ़ क्लब की ओर रास्ता बंद रहेगा.

 ऐसे में असुविधा से बचने के लिए इन मार्ग से होकर आवागमन करने वाले वाहन चालक अन्य वैकल्पिक मार्गों से होकर आवागमन कर सकते हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक