शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी के लाभांडी स्थित बजरंग चौक में देर रात चाकूबाजी हो गई. 12वीं के छात्र को 19 वर्षीय दिनेश कुमार यादव ने चाकू मार दिया. हमले से छात्र घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है.
तेलीबांधा थाना पुलिस ने बताया की लाभांडी के बजरंग चौक के पास कुछ देर पहले चाकूबाजी हुई है. दिनेश कुमार यादव ने लाभांडी निवासी 12 कक्षा के छात्र के पैर पर हमला कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया है. घायल से पूछताछ में उसने किसी सुन्नी का नाम लिया है. इस मामले में घायल से पूछताछ कर जांच की जा रही है.