प्रतीक चौहान. रायपुर. मेडिकल साइंस ने काफी तरक्की कर ली है. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा हॉस्पिटल लकवाग्रस्त मरीजों के लिए वरदान साबित होगा.

 वरदान इसलिए क्योंकि अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों की टीम मरीज के शरीर के एक हिस्से में लकवे की वजह से काम न करने वाले अंग को पुनः ठीक करने का दावा कर रही है. अस्पताल के डायरेक्टर डॉ सुनील खेमका ने बताया कि प्लास्टिक सर्जन डॉ नीरज पांडे ने एक मरीज की ब्रेकियल प्लेक्सस सर्जरी की. जिसमें दुर्घटना के बाद अत्याधिक चोट लगने की वजह से होने वाले लकवे या स्ट्रोक के बाद सामान्य लकवे की वजह से क्षतिग्रस्त हुए अंग को ठीक किया जा सकता है. एक मरीज की यहां हादसे के बाद हुए लकवे की माइक्रो सर्जरी टेक्निक से सर्जरी की गई.

जिसमें शरीर के दाएं तरफ की नार्मल नरव को बाई ओर की लकवा ग्रस्त नरव से जोड़ा गया. इस सर्जरी में करीब 21 घंटे लगे. जिसे डॉ नीरज पांडे ने दो दिनों में किया.

डॉ सुनील खेमका ने बताया कि जिस मरीज को लकवा हो गया है और शरीर का एक साइड का हिस्सा काम नहीं कर रहा है. उन्हें अब निराश होने की जरूरत नहीं है. अस्पताल में वे डॉ नीरज पांडे से परामर्श करवा कर इसका ऑपरेशन करवा सकते है. जिससे मरीज की दैनिक दिनचर्या सामान्य हो सकती है.

बता दें कि श्री नारायणा अस्पताल में आज से अत्याधुनिक प्लास्टिक रिकंस्ट्रक्टिव एवं कॉस्मेटिक सर्जरी डिपार्टमेंट शुरू किया गया है. जहां मरीज चर्बी घटाने की सर्जरी, टैटू निकालने की सर्जरी, हाथ-पैर कटने के बाद उसे पुनः जोड़कर एक्टिव करने की सर्जरी, ब्रेस्ट कैंसर के बाद ब्रेस्ट बनवाने समेत अन्य तमाम प्रकार की सर्जरी करवा सकते है.