रायपुर. राजधानी की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट सृष्टि पांडे ने फिर शहर का नाम रोशन किया है. हाल ही में आयोजित एक भव्य अवॉर्ड शो में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और जरीन खान (Zareen Khan) की मौजूदगी में सृष्टि पांडे को “बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया है.

बता दें कि इस कार्यक्रम में ग्लैमर और उत्साह का शानदार संगम देखने को मिला है. जहाँ फिल्म जगत की कई जानी-मानी हस्तियाँ मौजूद थीं. सृष्टि पांडे को यह पुरस्कार उनकी क्रिएटिविटी, मेकअप आर्ट में नवीनता और ब्यूटी इंडस्ट्री में निरंतर योगदान के लिए प्रदान किया गया.