रायपुर. मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान विधायक शैलेश पांडेय ने अहिरन खारंग लिंक परियोजना और छपरा टोला परियोजना का मुद्दा उठाया. मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि, अहिरन खारंग लिंक परियोजना ” अहिरन से गाजरा नाला जल संवर्धन योजना ” अहिरन नदी पर प्रस्तावित है. परियोजना वित्तीय वर्ष 2021-22 नवीन मद में शामिल है और छपरा टोला परियोजना बिलासपुर के खोंगसरा के समीप प्रस्तावित है. यह भी वित्तीय वर्ष 2021-22 के नवीन मद में शामिल है.
इसके अलावा विधायक शैलेष पांडेय ने विधानसभा में कहा कि बिलासपुर में अमृत मिशन योजना को पिछली सरकार ने आधा अधूरा प्रारंभ किया था. बड़ी-बड़ी घोषणाएं की थी और लोगों को सपना दिखाया था, लेकिन उन्होंने कोई काम नहीं किया. हमारी सरकार ने बिलासपुर की जनता से जो वादा किया है, इसके लिए अहिरन खारंग लिंक परियोजना और छपराटोला की अद्यतन स्थिति की जानकारी मांगी की, यह कब तक प्रारंभ होगा.
जवाब में मंत्री रविंद्र चौबे ने बताया कि यह दोनों परियोजनाओं को हमने बजट के प्रावधान में है. एफ.आई.सी की मीटिंग में दोनों परियोजनाओं की स्वीकृति दे दी गई है. प्रशासकीय स्वीकृति के लिए दोनों परियोजना लंबित है. खारंग अहिरन परियोजना की अनुमानित लागत 720 करोड़ रुपए है. इसमें जल भराव क्षमता 46 मिलियन घन मीटर है. साथ ही इसमें से बिलासपुर के लिए 31 मिलियन घन मीटर रखा गया है.
इसे भी पढ़ें- सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : ऑनलाइन चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने दो महिलाओं को छुड़ाया, एक आरोपी युवक गिरफ्तार
आगे उन्होंने कहा कि, छपरा टोला परियोजना यह बहुत महत्वपूर्ण योजना है पर्यावरणीय जलभराव हेतु अरपा के लिए इसमें तीन प्रकार के काम होंगे, जिसके लिए पानी मिलेगा. साथ ही निस्तारित और पेयजल के लिए भी उपलब्ध होगा. नदी में हमेशा पानी भरा रहे, इसके लिए भी एफ.आई.सी से स्वीकृति मिल चुकी है. प्रशासकीय स्वीकृति के लिए लंबित है. इसकी लागत 968 करोड़ रुपए है. अरपा नदी में जो बांध बनेगा उसमें 30 मिलियन घन मीटर और मट्टी नाला में 37 मिलियन घन मीटर जल उपलब्ध रहेगा. कुल 67.77 मिलियन घन मीटर की क्षमता है. इससे अरपा नदी में 12 महीना पानी भरा रहेगा और अरपा नदी को पुनर्जीवित करेगा. योजना हमारी प्राथमिकता में है जल्द ही प्रारंभ होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें