अंकित तिवारी (बरेली) रायसेन। Madhya Pradesh रायसेन के बरेली नगर परिषद अध्यक्ष हेमंत चौधरी सुबह अचानक निरीक्षण पर निकले। इस दौरान नगर परिषद के कर्मचारियों की लापरवाही खुलकर सामने आई। सबसे पहले वे बरेली बस स्टैंड पहुंचे, जहां यात्री प्रतीक्षालय में फैली गंदगी और अव्यवस्था देखकर अध्यक्ष भड़क उठे। तत्काल प्रभाव से बस स्टैंड के दो जमादार दिनेश डागोर और देवकरण डागोर को निलंबित कर दिया। वहीं वार्ड क्रमांक 11 से 15 की सफाई देख रहे जमादार संजय डागोर को नोटिस जारी कर 15 दिनों में सुधार के निर्देश दिए हैं।

निरीक्षण के दौरान बस स्टैंड के भार्गव कॉलोनी गेट के पास अतिक्रमण, कंडम बसें और अवैध रूप से लगने वाले हाथ ठेले भी पाए गए। इस पर प्रभारी रामप्रकाश भार्गव को 15 दिनों के भीतर बस स्टैंड क्षेत्र पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त करने के निर्देश दिए गए। नगर परिषद सीएमओ हरिशंकर वर्मा को भी सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया। लगभग 20 दिन पहले भी अध्यक्ष ने बस स्टैंड का औचक निरीक्षण किया था। जिसके बाद लाइट, नल, शौचालय और बैठने की व्यवस्था में सुधार कराया गया था।

ये भी पढ़ें: MP में Central GST का छापा: बिना बिल के बेचा जा रहा था सामान, करोड़ों की जीएसटी चोरी की आशंका

अध्यक्ष ने दिया साफ संदेश

इसके बावजूद गंदगी दोबारा मिलने पर अध्यक्ष ने साफ संदेश दिया कि सफाई और व्यवस्था पर लापरवाही अब किसी कीमत पर नहीं चलेगी। यात्री प्रतीक्षालय में नया फर्श, रंग-रोगन और सीसीटीवी लगाने के निर्देश दिए गए हैं। अध्यक्ष हेमंत चौधरी ने कहा कि 26 जनवरी से पहले प्रतीक्षालय पूरी तरह नए स्वरूप में तैयार होगा। साथ ही नालियों को पैक कर कचरा डालने की समस्या खत्म की जाएगी।

ये भी पढ़ें: रायसेन पुल हादसे पर बड़ा एक्शन: प्रभारी सहायक प्रबंधक सस्पेंड, पूर्व CRPF जवान की गिरकर हुई थी मौत

कोताही स्वीकर नहीं

बस स्टैंड के बाद अध्यक्ष चौधरी ने वार्ड 1, 2 और 3 का निरीक्षण किया। जहां वार्ड नंबर 3 में एयरटेल टावर के सामने वाली गली में कचरा डंपिंग और अंधेरा पाए जाने पर उन्होंने तुरंत सफाई कराने और स्ट्रीट लाइट लगाने के आदेश दिए। अध्यक्ष ने यह भी बताया कि पशु चिकित्सालय रोड का डामरीकरण जल्द शुरू होगा। जिसके लिए 12.50 लाख रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। नगर परिषद अध्यक्ष का यह त्वरित एक्शन साफ संकेत देता है कि शहर की सफाई और सार्वजनिक सुविधाओं में किसी भी तरह की कोताही अब स्वीकार नहीं की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H