अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जहां पति ने देर रात अपनी पत्नी को गोली मार दी। गोली पत्नी के हाथ में लगी और वह जमीन पर गिर पड़ी। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आरोपी पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वार्ड क्रमांक 2 निवासी राजेश राजपूत (40), जो जनपद पंचायत सिलवानी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर पदस्थ है। बुधवार रात उनकी पत्नी सुमन राजपूत (38) जो कि आंगनबाड़ी में पदस्थ है। दोनों पति पत्नी शासकीय कर्मचारी है। जिनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर राजेश ने देशी कट्टे से पत्नी पर फायर कर दिया।
ये भी पढ़ें: पत्नी बनाने की कसम खाकर लूट ली इज्जत: युवती का अपहरण कर ले गया जयपुर, दो दिन तक बंधक बनाकर किया शारीरिक शोषण
गोली सुमन के बाएं हाथ में लगी, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और किरायेदार जितेंद्र मेहरा मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तत्काल सिविल अस्पताल सिलवानी ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल एम्स रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सिलवानी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें: बाल विवाह का सनसनीखेज मामला: 13 की उम्र में जबरन शादी, 15 साल में बच्चे को दिया जन्म; माता-पिता समेत ससुराल वालों पर POCSO के तहत FIR दर्ज
सिलवानी थाना प्रभारी पूनम सविता ने बताया कि आरोपी पति राजेश राजपूत को हिरासत में लेकर देसी कट्टा जब्त कर लिया है। सिविल अस्पताल से मिली प्री-एमएलसी रिपोर्ट में गोली लगने की पुष्टि हुई है। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ कि गोली पति ने ही चलाई थी। बताया जा रहा है कि दंपती के दो पुत्र हैं। पुलिस ने घायल सुमन राजपूत की रिपोर्ट पर आरोपी राजेश के खिलाफ धारा 109(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल जांच की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

