अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में रायसेन (Raisen) जिले में शुक्रवार को एक व्यक्ति अपनी बेटी की शादी के लिए जमा पूंजी 15 लाख रुपये बैंक से निकालकर पैसों से भरा बैग बोलेरो गाड़ी में ही रख दिया। जिसके बाद वह किराना व्यापारी के पास चला गया। गाड़ी की रेकी कर रहे 4 चारों में से 2 लोग नजर हटाते ही गाड़ी के पास पहुंचे। डुप्लीकेट चाबी से गेट खोलकर पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसकी जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा भी घटनास्थल पर पहुंचे। बारीकी से सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आरोपियों की तलाश में पुलिस पार्टियों को लगाया है।
बेटी की होनी थी शादी
पुलिस के मुताबिक स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी राजकुमार राय को अपनी बेटी का विवाह करना है। उन्होंने अपनी जमा पूंजी स्टेट बैंक में जमा कर रखी थी। दोपहर में वह बैंक गए और बैंक से 15 लाख रुपये निकालकर एक बैग में रखकर अपनी बोलेरो गाड़ी को पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने खड़ी कर दी। पैसों से भरा बैग गाड़ी के अंदर ही रख दिया और गाड़ी लॉक करके वह शैलेश किराना स्टोर पर गए। दुकान मालिक से 50 हजार रुपए देने को कहा, तब दुकानदार ने घर के अंदर से पैसे ला कर दिए। वह पैसे गिनने लगे इसी बीच उनकी नजर गाड़ी से हट गई। इसी समय का फायदा उठाते हुए बाइक से आए 2 युवक ने डुप्लीकेट चाबी से आगे का गेट खोलकर बैग उठाया और रफूचक्कर हो गए। जब श्री राम रुपये गिनकर गाड़ी के पास गए तो उनका बैग गायब था। यह देखकर वह हक्का-बक्का रह गए।
MP BREAKING: पुल निर्माण के दौरान हादसा, मिट्टी धंसने से 2 मजदूर दबे
वारदात सीसीटीवी में कैद
व्यापारी ने तत्काल पुलिस को फोन लगाया थाना प्रभारी राजपाल सिंह जादौन पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चारों तरफ नाकेबंदी व घेराबंदी शुरू कर दी। सूचना पर एडिशनल एसपी अमृत मीणा भी बेगमगंज पहुंचे और घटनास्थल सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखा गया। वही बैंक की फुटेज भी खंगाले गए हैं जिसमें 4 लोग दो मोटर साइकिल से रेकी करते नजर आए हैं। जिसमें से 2 लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जी जान से जुट गई है। आसपास के थानों को भी घटना की सूचना और सीसीटीवी फुटेज भेजे गए हैं ताकि आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ सकें।
अरोपियों की तलाश जारी
एडिशनल एसपी अमृत मीणा का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। गाड़ी में रखे 15 लाख रुपये लेकर बदमाश फरार है। पहले से रेकी कर रहे 4 लोगों में से 2 लोग वहां पहुंचे और संबंधित की नजर हटते ही बोलेरो का गेट डुप्लीकेट चाबी से खोल कर पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल आरोपियों की तलाश में पुलिस पार्टियों को लगाया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक