अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्यप्रदेश शासन के एमपीआरडीसी टोल प्लाजा (MPRDC toll plaza) रायसेन विवादों का अड्डा बन गया है, जहां हालत यह हैं कि बीजेपी के स्थानीय नेता अपनी ही सरकार के निर्णय के खिलाफ खड़े होकर चक्काजाम कर रहे हैं। इतना ही नहीं जिला प्रशासन की ओर से मौजूद एसडीएम एलके खरे (SDM LK Khare) के सामने ही पूर्व जनपद अध्यक्ष और बीजेपी के नेता टोल पर तैनात चक्काजाम से डरी हुई महिला कर्मचारियों को खुलेआम धमका रहे हैं। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं।
रायसेन-सागर पुराने स्टेट हाइवे के रोड़ पर एमपीआरडीसी टोल प्लाजा कमर्शियल वाहनों के लिए टोल अप्रैल से शुरू होते ही यहां स्थानीय बीजेपी नेताओं की दबंगई आए दिन सामने आ रही हैं। कभी टोलकर्मियों से मारपीट तो कभी टोल पर चक्काजाम होने से आम राहगीर परेशान हो रहे हैं।
MP में जानलेवा हुआ कोरोना: भोपाल में कोविड से एक मरीज की मौत, 24 घंटे में मिले 51 केस
ऐसा ही कुछ नजारा आज फिर देखने को मिला। आज दोपहर को रायसेन नगर की कमर्शियल वाहन मालिकों ने कांग्रेस और बीजेपी नेताओं के साथ मिलकर टोल वसूली बंद करने को लेकर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कुछ नेता जोश में आ गए और उन्होंने करीब 1 घंटे तक चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना मिलने पर मौके पर रायसेन एसडीएम एलके खरे पहुंचे। पूर्व जनपद अध्यक्ष ढोलकी एक कमरे में घबराई बंद महिला कर्मचारियों से बदसलूकी करते नजर आए।
उन्होंने धमकी भरे लहाजे में महिला कर्मचारियों से कहा कि कोई भी भीड़ में बदतमीजी होगी तो आप महिलाएं हैं। तोड़फोड़ अगर होगी तो फिर आप क्या करोंगे। एसडीएम ने भी महिला कर्मचारियों से पूछा कि उनके अधिकारी कहां है। एसडीएम ने भी महिलाओं को फटकार लगाते हुए काम छोड़कर चले जाने की धमकी दे डाली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक