अनिल सक्सेना, रायसेन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन (Raisen) में जिला मुख्यालय के सागर चौराहे पर आज एक हत्या के मामले में पकड़े गए आरोपियों के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोपियों के परिजनों ने थाना कोतवाली में हंगामा किया। इसके बाद सागर चौराहे पर लेट कर ट्राफिक रोकने का प्रयास किया। जिससे लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। पुलिस ने कई बार हंगामा करने वाले महिलाओं और युवकों को सड़क से सख्ती से हटाया।
ये है पूरा मामला
साल 2021 के नवंबर माह में समीपस्थ ग्राम पठारी में एक ही समाज के दो गुटों में झगड़ा हुआ था। जिसमें गोलियां भी चली थी जिसके चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इसी को लेकर पुलिस ने एक पक्ष के खिलाफ 16 लोगों पर हत्या और बलबा का मामला दर्ज किया था। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया था। गिरफ्तार हुए लोगों में से दो लोग गोली के छर्रे लगे थे जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया था। इसको लेकर पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ धारा 307 और बल्ले का मामला दर्ज किया था, लेकिन इस मामले में डेढ़ साल से भी अधिक समय निकलने के बावजूद ना तो कोई गिरफ्तारी हुई थी ना ही कोई एक्शन पुलिस ने लिया था।
जो आरोपी जेल में बंद थे उनमें से कुछ लोगों की हाई कोर्ट से जमानत भी हो गई थी। इन्हीं लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका दायर की थी, क्योंकि यह बलवा दो पक्षों में हुआ था। लेकिन पुलिस ने एक ही पक्ष के लोग 16 लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेजा। दूसरे पक्ष ने भी गोलियां चलाई गई थी उनमें से एक की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इसी को लेकर हाईकोर्ट में रोहित और अजय यादव की पिटीशन लगाई थी। हाईकोर्ट ने रायसेन के पुलिस अधीक्षक को न्यायालय में तलब किया था और 15 दिन में इस मामले में चार्जशीट पेश करने के निर्देश दिए थे। रायसेन पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद 10 लोगों पर मामला दर्ज करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपी अभी फरार हैं।
हंगामा करते हुए किया पथराव
इस मामले में आज पुलिस ने जब 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उसके परिजन सड़क पर आ गए। आरोपियों के परिजनों ने पहले तो थाने में हंगामा किया। जिसके बाद सागर चौराहे पर आकर हंगामा करते हुए पथराव किया और चक्का जाम किया। पुलिस ने चक्का जाम को हटाया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि मामले में एक एसआईटी का गठन किया गया था जिसमें दो डीएसपी एक थाना कोतवाली रायसेन के टीआई और एक सब इंस्पेक्टर को शामिल किया गया था। एसआईटी ने इस पूरे मामले की जांच और गवाहों के बयानों के आधार पर 10 लोगों को आरोपी बनाया है। जिनमें 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है। 2 आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक