अंकित तिवारी, बरेली (रायसेन)। Madhya Pradesh रायसेन जिले के बरेली में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कचरा गाड़ी में नवजात मिली। बच्ची जिंदा थी और उसके रोने की आवाज सुनकर नगर परिषद के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बरेली में शुक्रवार सुबह वार्ड क्रमांक 13 और 14 से कचरा इकट्ठा कर रहे चालक इरशाद खान और हेल्पर रवि डागोर को नर्सिंग टेकरी मंदिर के पास गाड़ी से रोने की आवाज़ सुनाई दी। आवाज़ सुनते ही उन्होंने आसपास के लोगों को बुलाया। इसी दौरान वार्ड 13 के निवासी नरेंद्र मांझी ने हिम्मत दिखाई और कचरे के ऊपर रखी कपड़े में लिपटी पोटली को खोला। पोटली में एक नवजात बच्ची थी, जिसके शरीर पर कचरा और गोबर चिपका हुआ था।
ये भी पढ़ें: विधायक के बेटे के बंगले में मिला युवती का शव: पेड़ पर लटकी थी लाश, चेहरे पर चोट के निशान, CCTV फुटेज आया सामने
कई लोगों ने बच्ची को गोद लेने की जताई इच्छा
सूचना मिलते ही सामाजिक संगठन टीम पहल के सदस्य मौके पर पहुंचे और बच्ची को तुरंत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्ची को हाइपोथर्मिया और हल्का बुखार है, लेकिन, अब वह खतरे से बाहर है। इस घटना के बाद कई लोग बच्ची को गोद लेने की इच्छा जता रहे हैं। वहीं पुलिस परिजनों की तलाश में जुट गई है और हाल ही में डिलीवरी हुई महिलाओं की जानकारी खंगाल रही है। नगर में यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी सिलवानी और बेगमगंज में नवजात बच्चों को फेंके जाने के मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल बच्ची सुरक्षित है और नगरभर में चर्चा का विषय बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: गणेश जी के पंडाल पर गिरी बिजली: एक की मौत, तीन घायल…
नवजात के परिजनों की तलाश जारी
बीएमओ डॉक्टर हेमंत यादव ने कहा कि कचरा गाड़ी में बच्ची मिली थी, जिसे अस्पताल लेकर आए थे। नवजात को हाइपोथर्मिया है, बच्ची फिलहाल ठीक है। बरेली थाना प्रभारी कपिल गुप्ता ने कहा कि सुबह कचरा गाड़ी में एक नवजात मिली है। जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। फिलहाल नवजात के परिजनों की तलाश की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें