देव चौहान, भोजपुर, (रायसेन)। जाको राखे साइयां मार सके न कोय…इस कहावत को चरितार्थ करती एक घटना सामने आई है। जहां एक कार ने बच्ची को टक्कर मार दी। जिससे वह 10 फीट उछलकर दूर जा गिरी। वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी को रोका, तो कार सवार ने फिर गाड़ी को रिवर्स लेते हुए बच्ची के ऊपर दोबारा गाड़ी चढ़ा दी और मौके से फरार हो गया। यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज (Obaidullaganj) का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, औबेदुल्लागंज के अर्जुन नगर ब्रिज की सर्विस रोड पर एक कार ने बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बच्ची करीब 10 फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरी। वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी रोकने की कोशिश की। लेकिन कार सवार ने गाड़ी को रिवर्स लेते हुए बच्ची के ऊपर दोबारा गाड़ी चढ़ा दी। कार चालक बच्ची को अस्पताल ले जाने की बजाय मौके से भाग निकला।
परिजनों ने तत्काल बच्ची को उठाकर अस्पताल पहुंचा। जहां उसका इलाज जारी है। बच्ची को ज्यादा चोटें नहीं आई है। उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने CCTV के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक