अनिल सक्सेना, रायसेन। रायसेन जिले के थाना सुल्तानगंज अंतर्गत ग्राम मरखंडी में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई, जब आसमान से गिरा एक संदिग्ध इलेक्ट्रॉनिक यंत्र मिला। गांव के पास खुले क्षेत्र में पड़े इस उपकरण को देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। किसी अनहोनी की आशंका के चलते ग्रामीणों ने तत्काल डायल 100 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षेत्र को सुरक्षित किया और वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी।
प्राथमिक सुरक्षा जांच के बाद संदिग्ध डिवाइस को सावधानीपूर्वक कब्जे में लेकर थाने ले जाया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई गई है कि यह यंत्र कोई विस्फोटक या खतरनाक उपकरण नहीं है। जांच में सामने आया कि यह एक रेडियोसॉन्ड (Radiosonde) है, जिसका उपयोग मौसम विज्ञान में किया जाता है।
ये भी पढ़ें: धर्मनगरी में मंदिर पर चला बुलडोजर: ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिर के हिस्सों को ढहाया, हाईकोर्ट के ‘स्टे’ के बाद कार्रवाई रुकी
यह उपकरण मौसम गुब्बारे के माध्यम से ऊंचाई पर भेजा जाता है। जो तापमान, आर्द्रता और वायुदाब जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां मौसम केंद्रों तक भेजता है। उपकरण पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, यह मलेशिया मौसम विज्ञान विभाग से संबंधित बताया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि तेज हवाओं के कारण यह करीब चार हजार किलोमीटर की दूरी तय कर मरखंडी क्षेत्र में आकर गिरा।
ये भी पढ़ें: नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म: युवती को खेत में बनी झोपड़ी में ले गया, बेहोश कर लूटी इज्जत, फिर रंगीन सपने दिखाकर एक साल तक बनाता रहा संबंध
साथ ही यह भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि गुब्बारा आसमान में किसी अन्य वस्तु से टकराया हो या किसी पक्षी की चोंच से गुब्बारे को नुकसान पहुंचाया हो, जिससे गुब्बारा फट गया और जमीन पर जा गिरा। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व डोंगरगढ़ क्षेत्र में भी मलेशिया मौसम विभाग का इसी प्रकार का यंत्र गिरने की घटना सामने आ चुकी है। पुलिस ने यंत्र को थाना परिसर में सुरक्षित रखवाया है और वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


