राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां मंत्री के काफिले में शामिल गाड़ियां आपस में टकरा गई। बताया जा रहा है कि राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (Narendra Shivaji Patel) के काफिले में यह दुर्घटना हुई है। हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं है।

यह पूरी घटना रायसेन जिले की सांची रोड की है। मिली जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह महत्वपूर्ण मीटिंग में शामिल होकर सर्किट हाउस जा रहे थे। इस दौरान स्थानीय सर्किट हाउस में मुड़ते समय पायलेट वाहन ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, पूर्व मंत्री ठाकुर रामपाल सिंह की गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वहीं काफिल के पीछे आ रही गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गई।

MP में TAX की मार या जनता को मिलेगी राहत: बजट से पहले वित्त मंत्री ने दिए संकेत, जानिए क्या कहा

इस हादसे के दौरान गाड़ी में सांची विधायक डॉ प्रभुराम चौधरी (Dr. Prabhuram Choudhary), बीजेपी जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) भी मौजूद थे। गनीमत रही कि किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है। स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और उसमें बैठे सभी नेता पूरी तरह सुरक्षित है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m