मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ तरीके से मस्जिद के साथ मंदिरों से लाउडस्पीकर हटाए जाने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुरीद हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर योगी की तारीफ करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तंज कसा है.
राज ठाकरे ने मराठी और अंग्रेजी में ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि ”धार्मिक स्थलों खासकर मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर मैं योगी सरकार को पूरे दिल से बधाई देता हूं. दुर्भाग्य से महाराष्ट्र में कोई ‘योगी’ नहीं है, हमारे पास भोगी हैं. मैं ईश्वर से सद्बुद्धि देने की पार्थना करता हूं.”
मस्जिदों में लाउडस्पीकर के तेज आवाज पर मनसे के प्रमुख राज ठाकरे ने बयान देकर एक तरह से विवाद की शुरुआत की थी. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को कहा था. इसके बाद यह विवाद अन्य दूसरे प्रदेशों में फैलता गया.
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस ने लोकसभा और जिला प्रभारियों में किया फेरबदल, देखिए पूरी सूची…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी धार्मिक स्थलों से अवैध लाउडस्पीकर उतारने का आदेश देते हुए कहा कि यदि कहीं लाउडस्पीकर बज भी रहा है तो उसकी आवाज परिसर से बाहर नहीं आनी चाहिए. यूपी में 72 घंटे के भीतर करीब 11 हजार लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ें : सिंगर का प्राइवेट VIDEO लीक : ‘शिल्पी राज’ का MMS हुआ था वायरल, अब शिल्पी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- वीडियो में मैं…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें