दिल्ली। अपनी अक्रामक राजनीति के लिए चर्चित महाराष्ट्र के फायरब्रांड नेता राज ठाकरे के एक ऐलान से महाराष्ट्र में सनसनी फैल गई है। ठाकरे का ये ऐलान घुसपैठियों को लेकर आया है।
अपनी अक्रामक राजनीति के लिए चर्चित राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने अब पाकिस्तानी और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। इसी कड़ी में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने औरंगाबाद शहर में एक पोस्टर लगाया है, जिसमें घुसपैठियों की जानकारी देने पर ईनाम देने की बात कही गई है। ये पोस्टर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
एमएनएस ने इस पोस्टर के जरिये लोगों से घुसपैठियों की जानकारी देने को कहा है। इस पोस्टर में कहा गया है कि जो भी घुसपैठियों की जानकारी देगा उसको पांच हजार का ईनाम दिया जाएगा। दरअसल, हाल ही में एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे ने एक जुलूस निकालकर घुसपैठियों को राज्य से बाहर निकालने की मांग की थी।