प्रतापगढ़ के कुंडा सीट से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह के बीच का विवाद इस वक्त यूपी की सियायत में सुर्खियों में है. पति-पत्नी के इस विवाद में राजा भैया के दोनों बेटों और बेटियों की भी एंट्री हो गई है. इस विवाद में अब भाइयों और बहनों में ट्वीटर वार (X) छिड़ गया है. इसी बीच राजा भैया के छोटे बेटे ब्रज प्रताप सिंह ने एक फिर अपनी बड़ी बहन राघवी सिंह के बयान को लेकर अपनी बात सामने रखी है.
ब्रज प्रताप सिंह ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा- ”ये हैं वर्षों से दाऊ से प्रताड़ित होती आ रही हमारी दिद्दा (बड़ी बहन जी) @RaghaviBhadri इस प्रकार झेली इन्होंने प्रताड़ना! सच तो ये है कि दाऊ ने चारों बच्चों में सबसे अधिक स्नेह, प्रोत्साहन, महत्व यदि किसी को दिया है तो हमारी बड़ी बहन को, वो दाऊ की लाडली थीं ये सभी जानते हैं.”
उन्होंने आगे कहा- ”बचपन में खेल खेल में भी कहीं झगड़ा हो जाता था तो हम दोनों भाईयों को डर लगता था कि दिद्दा कहीं हमारी शिकायत दाऊ से न कर दें. विडंबना देखिये कि आज वही दाऊ की लाडली बेटी हर जगह उनकी झूठी शिकायत के साथ लोगों से इस प्रकार गाली गलौच कर रही हैं.”
राजा भैया की बेटी ने यूपी पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
बता दें कि राजा भैया के समर्थन में उनके बेटों ने मोर्चा खोला तो अब बेटियां मां के समर्थन में आ गई हैं. शनिवार को राघवी सिंह ने X पर वीडियो बयान जारी करके सीएम योगी, यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए थे. अब इसी क्रम में राघवी ने एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा कि लोग हमारा पीछा कर रहे हैं, मैं और मेरी मां अकेले ऐसे गुंडों से निपट रहे हैं.
लोग हमारा पीछा कर रहे हैं: राघवी
गौरतलब है कि राजा भैया की पार्टी के प्रदेश महासचिव राणा अजय सिंह के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राघवी ने लिखा कि यह दुखद है कि ये लोग हमारा पीछा कर रहे हैं, मैं और मेरी मां अकेले ऐसे गुंडों से निपट रहे हैं. उन्होंने नेशनल कमीशन फ़ॉर वूमन और सीएम योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए कहा- यह लोग मेरी मां पर फर्जी मुकदमे करवाते हैं और फिर अपने 0-10 फ़ॉलोअर्स से कमेंट करवाते हैं कि यह पारिवारिक मामला है, बेमतलब का अत्याचार करते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें