जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की पूरे देश में निंदा हो रही है. वहीं इस बीच इस हमले को लेकर कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया की बेटी राघवी कुमारी का बयान है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कदम को लेकर मोदी सरकर की सराहना की है. लेकिन साथ ही उन्होंने पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं के प्रति चिंता भी जताई है.

उन्होंने X पर लिखा है कि प्रधानमंत्री मोदी का निर्णय निडरता और राष्ट्र सुरक्षा की सच्ची भावना का प्रतीक है. जो लोग केवल हिंदू होने के कारण निर्दयता से मारे गए, उन्हें शब्दों से परे न्याय मिलना चाहिए और यह कदम उसी दिशा में एक दृढ़ संदेश है.
पर क्या हम उन अनगिनत पाकिस्तानी हिंदुओं को नजरअंदाज कर सकते हैं, जो आज भी उन्हीं कट्टरपंथी विचारधाराओं से घिरे इलाकों में फंसे हुए हैं, जिनसे हम पर हमला हुआ?’

इसे भी पढ़ें : आतंकियों से बदला : मथुरा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पहलगाम हमले को लेकर कही ये बात, भाजपा नेता की हत्या पर बोले- कानून अपना काम करेगा

अपने लोगों के लिए भी खड़े होना बड़ी जिम्मेदारी- राघवी

राघवी ने आगे लिखा कि ‘कौन उनकी रक्षा करेगा? अपने देश के लिए खड़े होना गर्व की बात है लेकिन अपने लोगों के लिए खड़े होना हमारी जिम्मेदारी भी है, चाहे वे कहीं भी हों. अब समय आ गया है कि हम न सिर्फ़ देश की सीमाएं, बल्कि अपनी सांस्कृतिक और मानवीय सीमाएं भी पहचानें.’