प्रतापगढ़. उत्तर प्रदेश के कुंडा विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी सिंह ने एक बार फिर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लागाई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर गृहमंत्री से न्याय की मांग की है. लोकसभा चुनाव के पहले भी एक्स पर लिखकर सीएम व पुलिस अधिकारियों से न्याय मांगती रहीं हैं. मुकदमा दर्ज हुए एक साल का समय बीत गया, पुलिस ने जांच के नाम पर मामले को ठंडे बस्ते डाल दिया है. जिससे उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है.

3 बच्चो की मां दुल्हन बन पहुंची प्रेमी के घर: शादी से किया इनकार तो ढोल नगाड़े के साथ धमक पड़ी, बिना शादी के 9 साल तक मनाई सुहागरात

दरअसल, कुंडा से विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने फरवरी 2023 में दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) विंग में एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ आइपीसी की धारा 420, 467, 468, 471, 109 और 120बी के तहत केस दर्ज कराया था. भानवी का आरोप है कि अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी हस्ताक्षर कर उनकी कंपनी के शेयर हथिया लिए हैं. इसके लिए उन्होंने भानवी सिंह के फर्जी डिजिटल साइन बनवाए. कंपनी से उन्हें हटाकर खुद डायरेक्टर बन गए.

नेहा सिंह राठौर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला का उड़ाया मजाक, X पर लिख दी ऐसी बात, मचा बवाल

इसी मामले को लेकर एक बार फिर भानवी सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के बाद देश के गृहमंत्री अमित शाह से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा, ”मेरा देश के गृहमंत्री अमित शाह से निवेदन है कि मुझको निष्पक्ष न्याय दिलाने में मदद करें. ईओडब्ल्यू प्रतापगढ़ MLC अक्षय प्रताप सिंह को जालसाजी और धोखाधड़ी के मेरे साथ हुए अपराध (संख्या 13/2023, मंदिर मार्ग, दिल्ली में दर्ज) के मामले में बचाने की कोशिश कर रही है.”

भानवी सिंह का आरोप है कि, उन्होंने मुंबई के रहने वाले यशोधन शेट्टी के साथ मिलकर एक सारंग इण्टरप्राइजेज की फर्म रजिस्टर्ड कराई थी. फर्म के नाम पर उन्होंने साझेदारों के साथ मिलकर करोड़ों की कीमती जमीन खरीदी थी. लेकिन एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह की इन कीमती जमीनों पर नीयत खराब हो गई . फिर उसे हड़पने के लिए फर्म के फर्जी कागजात बनाए गए.

Paper Leak: NEET पेपर स्कैम में फंस गए बेदीराम, राजभर के MLA के खिलाफ जांच शुरु

इसमें उनके भी फर्जी साइन कर दिए गए. इसमें उनका साथ अमेठी के जामो के प्रधान अनिल कुमार सिंह, राजा भैया का ड्राइवर रोहित सिंह और उनके रोसोइए रामदेव ने दिया था. भानवी के मुताबिक, उन्होंने इसकी शिकायत बीते वर्ष 30 सितम्बर को हजरतगंज कोतवाली में की थी, लेकिन उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई थी.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m