Raja Raghuvanshi Murder Case: मध्य प्रदेश के इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस मामले में चार्जशीट पेश कर दी गई है। मेघालय पुलिस की एसआईटी ने शिलांग कोर्ट में 790 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है। बहुचर्चित हनीमून मर्डर केस मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके आशिक राज कुशवाहा समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है। SIT ने हत्या की साजिश, सबूत नष्ट करने और आपराधिक साजिश के पुख्ता सबूत कोर्ट के सामने रखे हैं।
शिलांग एसआईटी ने 97 दिन बाद 6 सितंबर को सोहरा उपमंडल की प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट में चार्जशीट दाखिल की। जिसके मुताबिक, सोनम, राज कुशवाहा, विशाल सिंह चौहान, आकाश सिंह राजपूत और आनंद कुर्मी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 238(ए) और 61(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य बाकी तीन आरोपी प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स, फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर पर सबूत नष्ट करने का आरोप है।
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी के आत्मा की शांति के लिए पूजापाठ: दूसरी बार शिलांग पहुंचा भाई विपिन, हत्या वाली जगह पर कराई विशेष पूजा
शिलांग में मिली थी राजा की लाश
आपको बता दें कि 11 मई को इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की सोनम के साथ शादी हुई थी। 20 मई को राजा और सोनम हनीमून के लिए इंदौर से मेघालय के लिए रवाना हुए थे। 22 मई को दोनों सोहरा की यात्रा पर निकले, इस दौरान एक एक्टिवा भी किराए पर ली थी। 24 जून को राजा और सोनम से परिवार का संपर्क टूट गया। जिसके बाद 27 मई से दोनों की सर्चिंग शुरू की गई। इस दौरान 2 जून को राजा रघुवंशी का वेई सावडोंग के गहरी खाई में शव मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसकी हत्या की गई है।
ये भी पढ़ें: हनीमून इन शिलांग: बड़े परदे पर दिखेगी ‘राजा रघुवंशी’ की मर्डर मिस्ट्री, भाई विपिन और डायरेक्टर के बीच कहानी फाइनल
इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सोनम की तलाश शुरू की और उसे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर स्थित एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया। सोनम के पकड़े जाने के बाद कई खुलासे हुए। इस पूरे केस में पुलिस ने 8 लोगों को दबोचा था। जिनमें पांच आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में हैं। वहीं प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स, लोकेंद्र तोमर और सुरक्षा गार्ड बलबीर ये तीनों जमानत पर है।
ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड: शिलांग पुलिस ने एक और मास्टरमाइंड को दबोचा, सोनम और राज को दिलवाया था सिम और मोबाइल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें