चंकी बाजपेयी, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर शिलांग पुलिस ने दस्तक दी है। देर रात शिलांग पुलिस शिलोम जेम्स को लेकर इंदौर पहुंची। शिलांग में पूछताछ के दौरान कई राज खुले थे। बताया जा रहा है कि राजा रघुवंशी के सोने की चेन की तलाश है। बैग में रखे आभूषणों को लेकर पुलिस सर्चिंग कर रही है।

दरअसल, हनीमून मिस्ट्री को सुलझाने के लिए शिलांग पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। 2 जून को राजा रघुवंशी का शव शिलांग से 80 किलोमीटर दूर गहरी खाई में मिला था, उसके बाद कार्रवाई करते हुए राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा, साथी आनंद कर्मी, आकाश राजपूत और विशाल चौहान की गिरफ्तारी हुई थी।

ये भी पढ़ें: सोनम, राज और वो… राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक और नए किरदार की एंट्री, प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम के मोबाइल चैटिंग में हुआ बड़ा खुलासा

काले बैग का राज, तीन लोगों से पूछताछ

पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ था कि सोनम रघुवंशी अपने आरोपी साथियों के साथ इंदौर आई थी और 14 दिनों तक इंदौर में ही रही थी। विशाल चौहान ने किराए पर एक फ्लैट लिया था, जिस फ्लैट में वह रुकी थी वहां पर एक काले बैग होने की बात सामने आई। पुलिस वहां पहुंची तो काला बैग नहीं मिला। जांच में पता चला कि फ्लैट का ठेकेदार शिलोम जेम्स और वहां के चौकीदार बाली उर्फ बलवीर को अशोकनगर समेत फ्लैट मालिक लोकेंद्र तोमर को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी हत्याकांड: लोकेंद्र का है इंदौर वाला फ्लैट, कोर्ट में पेशी से पहले आरोपी बोला- जब छूटकर आऊंगा तो…

इसके बाद फ्लैट से लेकर जिस नाले में पैकेट फेंका गया था उस पैकेट को बरामद किया। जिसमें पुलिस ने पिस्टल और जिस बैग को जला दिया था उस बैग के सबूत जताते हुए फोरेंसिक जांच के लिए भेजे जाने की बात सामने आई है। इस मामले में सबूत मिटाने के आरोप के चलते गिरफ्तारी की गई और शिलांग ले जाया गया।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में हो जाती राजा रघुवंशी की हत्या ? सोनम ने इस वजह से बदला अपना प्लान, Raja की मां ने तांत्रिक क्रिया को लेकर जताई बड़ी आशंका

रतलाम में शिलांग पुलिस की दबिश

तीन दिनों के बाद ही शिलांग पुलिस वापस इंदौर पहुंची और अपने साथ शिलोम को लेकर आई है। रात में ही उसके घर पर भी पहुंची थी। बताया जा रहा है कि जो बैग में सोने की चेन और अन्य सामान था उसे जब्त करना है। बताया जा रहा है कि शिलांग पुलिस शिलोम जेम्स को अपने साथ रतलाम ले गई है, जहां से सोने की चेन बरामद हो सकती है और भी अन्य सबूत जुटाने की बात कही जा रही है।

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस में आया नया ट्विस्ट: भाई सचिन की मसाज पार्लर में काम करने वाली गर्लफ्रेंड ने खोले कई राज, कहा- राजा की भी थी एक प्रेमिका 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H