सुधीर दंडोतिया, भोपाल। शिलांग में इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या और मिसिंग सोनम रघुवंशी के मामले में अब CBI जांच की संभावना बढ़ गई है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस मामले को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से चर्चा की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी देते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में मध्यप्रदेश श्रीमती सोनम रघुवंशी के परिवार के साथ खड़ा है। मैंने इस संबंध में मेघालय के मुख्यमंत्री से चर्चा की है। 

READ MORE: CBI कर सकती है इंदौर कपल मिसिंग केस की जांच: शिवराज सिंह चौहान ने अमित शाह से की बात, सोनम के भाई से कहा- ‘MP की भांजी को सुरक्षित लाएंगे घर’

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मेघालय के अधिकारियों के साथ निरंतर संपर्क में हैं। इस प्रकरण में सीबीआई जांच आदेशित करने हेतु मैंने माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी से आग्रह किया है। श्रीमती सोनम रघुवंशी की सुरक्षित वापसी हेतु हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।