अमृतसर. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नंबर वन आतंकवादी कहने वाले बयान पर अब कांग्रेस का विरोध सामने आया है. कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने रवनीत सिंह को याद दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने उन्हें क्या दिया है.
रवनीत सिंह बिट्टू पहले कांग्रेस के सदस्य थे, लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन की. अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि आज वह राहुल गांधी को आतंकवादी कह रहे हैं, जिन्हें तीन बार सांसद बनाया गया, उन्हें इस पर शर्म आनी चाहिए.

अमरिंदर सिंह राजा ने कहा, “बिट्टू एक युवा थे, उन्हें काफी जानकारी नहीं थी, लेकिन फिर भी राहुल गांधी ने उन्हें तीन बार संसद सदस्य बनाया और आज वह राहुल गांधी को आतंकवादी कह रहे हैं.” उन्होंने रवनीत सिंह बिट्टू को जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी आपकी टिप्पणियों से आतंकवादी नहीं बनेंगे; आपकी मानसिकता और ज्ञान से देश को पता चल रहा है कि आप कितने कृतघ्न हैं.
“राहुल गांधी के पिता ने दी शहादत”
अमरिंदर सिंह राजा ने कहा, “वह अपने आकाओं को खुश करने के लिए कुछ भी कह रहे हैं, लेकिन जनता जानती है कि राहुल गांधी के पिता ने शहादत दी है. आप उस व्यक्ति को आतंकवादी कह रहे हैं जिसने अपने पिता के हत्यारों को भी माफ कर दिया.” उन्होंने कहा, “अगर आपको लगता है कि राहुल गांधी को आतंकवादी कहने से भाजपा में आपका कद बढ़ रहा है, तो आप कुछ भी कह सकते हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन ऐसी राजनीति सही नहीं है, लोग इसे धोखा मानते हैं.” अमरिंदर सिंह ने कहा, “मैं अपने मालिकों से कहना चाहता हूँ कि अपने इस मंत्री को संभालने का काम करें.”
रवनीत सिंह ने क्या कहा?
राहुल गांधी पर हमला करते हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को बयान दिया था कि “राहुल गांधी खुद देश के नंबर वन आतंकवादी हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि “राहुल गांधी को अपने देश से ज्यादा प्रेम नहीं है. वह सबसे पहले भारतीय नहीं हैं, और विदेश में अधिक समय बिताते हैं और वहां जाकर गलत बातें करते हैं. सुरक्षा एजेंसियों को राहुल गांधी का नाम अपनी सूची में शामिल करना चाहिए.”
- पेट्रोल डलवा कर भागने वाला बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थेः कार सहित गिरफ्तार, पंप के CCTV में कैद हुई थी वारदात
- पहलगाम हमला: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के भाषण पर पप्पू यादव की बड़ी प्रतिक्रिया, कहा- इसका मतलब देश किसी सुरक्षित हाथों में नहीं
- Blockchain “Anannta” ने पास किया Testnet का परीक्षण, जानिए क्या होता है ब्लॉकचेन …
- MP में सहायक प्राध्यापकों के 7498 पद खाली: कैलारस कॉलेज में 14 में से 13 पद रिक्त, विधानसभा में खुली सरकारी महाविद्यालयों की पोल
- Rajasthan Breaking News: झालावाड़ के बाद अब जैसलमेर के स्कूल में हादसा, एक बच्चे की मौत