अमृतसर. केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नंबर वन आतंकवादी कहने वाले बयान पर अब कांग्रेस का विरोध सामने आया है. कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा ने रवनीत सिंह को याद दिलाया कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने उन्हें क्या दिया है.
रवनीत सिंह बिट्टू पहले कांग्रेस के सदस्य थे, लेकिन बाद में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा जॉइन की. अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि आज वह राहुल गांधी को आतंकवादी कह रहे हैं, जिन्हें तीन बार सांसद बनाया गया, उन्हें इस पर शर्म आनी चाहिए.

अमरिंदर सिंह राजा ने कहा, “बिट्टू एक युवा थे, उन्हें काफी जानकारी नहीं थी, लेकिन फिर भी राहुल गांधी ने उन्हें तीन बार संसद सदस्य बनाया और आज वह राहुल गांधी को आतंकवादी कह रहे हैं.” उन्होंने रवनीत सिंह बिट्टू को जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी आपकी टिप्पणियों से आतंकवादी नहीं बनेंगे; आपकी मानसिकता और ज्ञान से देश को पता चल रहा है कि आप कितने कृतघ्न हैं.
“राहुल गांधी के पिता ने दी शहादत”
अमरिंदर सिंह राजा ने कहा, “वह अपने आकाओं को खुश करने के लिए कुछ भी कह रहे हैं, लेकिन जनता जानती है कि राहुल गांधी के पिता ने शहादत दी है. आप उस व्यक्ति को आतंकवादी कह रहे हैं जिसने अपने पिता के हत्यारों को भी माफ कर दिया.” उन्होंने कहा, “अगर आपको लगता है कि राहुल गांधी को आतंकवादी कहने से भाजपा में आपका कद बढ़ रहा है, तो आप कुछ भी कह सकते हैं, हमें कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन ऐसी राजनीति सही नहीं है, लोग इसे धोखा मानते हैं.” अमरिंदर सिंह ने कहा, “मैं अपने मालिकों से कहना चाहता हूँ कि अपने इस मंत्री को संभालने का काम करें.”
रवनीत सिंह ने क्या कहा?
राहुल गांधी पर हमला करते हुए रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को बयान दिया था कि “राहुल गांधी खुद देश के नंबर वन आतंकवादी हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि “राहुल गांधी को अपने देश से ज्यादा प्रेम नहीं है. वह सबसे पहले भारतीय नहीं हैं, और विदेश में अधिक समय बिताते हैं और वहां जाकर गलत बातें करते हैं. सुरक्षा एजेंसियों को राहुल गांधी का नाम अपनी सूची में शामिल करना चाहिए.”
- ठंड है प्रचंड: शहडोल बना मध्यप्रदेश का सबसे ठंडा जिला, बेजुबान मवेशी की मौत
- कल्याण कॉलेज में NSUI का हंगामा, महिला सफाई कर्मियों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप, कार्यकर्ताओं ने की प्रिंसिपल को जूते-चप्पलों की माला पहनाने की कोशिश
- LOVE के लिए बहा लहूः प्रेमिका की मां को प्रेमी ने गोलियों से भूना, जानिए इश्क, इंकार और इंतकाम की खौफनाक दास्तां
- महर्षि संस्थान की जमीन में फर्जीवाड़ा, संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे थाने, OBC महासभा भी कर चुकी है शिकायत
- सीएम विष्णुदेव साय पहुंचे अस्पताल, विधायक भैयालाल राजवाड़े और वरिष्ठ साहियत्कार विनोद कुमार शुक्ला का जाना हालचाल


