मोतिहारी। शहर के चर्चित राजन हत्याकांड में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। नगर थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी राजा सिंह समेत 9 आरोपियों के घर पर कुर्की के लिए इश्तेहार चिपकाया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि दो दिन के भीतर आत्मसमर्पण नहीं करने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। मोतिहारी थाना क्षेत्र में महाबीरी झंडा जुलूस से लौटने के दौरान राजन और राजा के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें राजा द्वारा चाकू मारने से राजन की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद इलाके में भारी तनाव फैल गया था।
गाड़ी को आग के हवाले कर दिया
राजन की मौत के विरोध में गुस्साए समर्थकों ने राजा के घर पर हमला कर उसकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया और गांधी चौक को करीब चार घंटे तक जाम रखा। इसके अलावा बाजारों को भी बंद कर विरोध जताया गया।
भारी संख्या में पुलिस की तैनाती
घटना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में एहतियातन भारी संख्या में बल की तैनाती की थी। अब पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए राजा सिंह समेत 9 फरार आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाए हैं। नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि सभी आरोपी दो दिनों के भीतर कोर्ट या पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करें, अन्यथा उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में लगातार चौथे दिन भी राजा के घर और आसपास निगरानी बरकरार रखी है ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें