राजनांदगांव। हाईवे में चलती कार में स्टंट करने वाले आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस मामले में वाहन मालिकों सहित चालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई.
बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी वाहन चालक राजू उर्फ महताब खान पिता मोहम्मद गफ्फार खान उम्र 32 साल, नरेश कुमार साहू पिता पूनम चंद साहू उम्र 26 साल तथा रिषभ कुमार पिता चोवाराम नवरंग उम्र 21 साल बताए जाते हैं. इसके अलावा वाहन स्वामी रवि देवांगन पिता मनसुख देवांगन उम्र 45 साल तथा आशीष गुप्ता पिता गोविंद प्रसाद गुप्ता उम्र 36 साल बताए जाते हैं.

उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर को सोशल मीडिया साईड, इंस्टाग्राम में वीडियो वायरल हुआ, जिसे देखने पर वाहन क्रेटा क्रमांक सी.जी. 04 क्यू.जे. / 9800 02. जिप्सी क्रमांक आर.जे. 141. सी-1151 03. जिप्सी क्रमांक पी.बी. 47/डी./6347 04. स्कार्पियो क्रमांक सी.जी. 04 पी.सी./ 6347 05. क्रेटा क्रमांक सी.जी./ 08-ए.एम./500106. कार क्रमांक सीजी 04/एच.क्यू./2762 के चालको के द्वारा यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए लोक मार्ग पर वाहन को उतावलेपन में चलाया जा रहा था, तथा वाहन में बैठे कुछ नाबालिग बच्चे वाहन के अंदर व बाहर डांस कर रहे थे.
इस प्रकार वाहन चालकों एवं वाहन मालिकों के द्वारा नाबालिग बच्चो को बैठाकर लापरवाही पूर्वक व खतरनाक ढंग से वाहन चला रहे थे. जिससे आम लोगों की जान को खतरे में डालना पाये जाने से वाहन चालकों के विरूद्ध थाना बसंतपुर में धारा 281, 285 भारतीय न्याय संहिता एवं मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184, 182 (1) (क) के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में वाहन मालिकों एवं चालकों से पूछताछ की गयी जिन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया. घटना में प्रयुक्त संबंधित वाहन को जप्त कर वाहन चालकों को गिरफ्तार कर जमानत मुचलका पर रिहा किया गया है. प्रकरण में अन्य 1 वाहन चालक की गिरफ्तारी शेष है.
सोशल मीडिया में युवती का न्यूड फोटो वायरल करने वाला गिरफ्तार
छुरिया। सोशल मीडिया में युवती का न्यूड फोटो व वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
चिचोला पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया ने लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि अज्ञात आरोपी के द्वारा अलग- अलग मोबाईल नंबर से प्रार्थिया का न्यूड फोटो एवं वीडियो वाट्सअप एवं इंटरनेट के माध्यम से भेजकर वायरल करने किया गया. रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी योगेश पटेल व स्टाफ के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुऐ आरोपी मोबाईल नंबर का तकनीकी साक्ष्य के आधार पर आरोपी जनक लाल साहू पिता रामप्रसाद साहू उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम कालिहापुरी, पुलिस चौकी चिचोला, थाना छुरियास जिला राजनांदगांव का होना पाया गया. जिसे पूछताछ कर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय डोंगरगढ में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
कर्मचारियों की हड़ताल से कोर्ट बंद, दफ्तरों में लगा ताले
राजनांदगांव. अधिकारी-कर्मचारी फेडरेशन के हड़ताल से दूसरे दिन भी कामकाज बुरी तरह से प्रभावित रही. हड़ताल के चलते जिला, एसडीएम और तहसील कोर्ट में सुनवाई नही हो पाई. जिसके चलते करीब तीन हजार से अधिक राजस्व प्रकरण पेडिंग हो गए है. इधर नगर निगम और जिला कार्यालय के कई दफ्तरों में ताले तक नही खुले, ऐसे फरियादी अफसरों का चक्कर लगाते नजर आए.
सोमवार से जारी तीन दिन के हड़ताल से पूरा सप्ताह प्रभावित हो गया है. आगामी दिनों सिर्फ गुरुवार और शुक्रवार को काम होगें, वही शनिवार और रविवार को अवकाश हो जाएगा. जानकारी अनुसार जिला, तहसील और नायब तहसीलदारों को कोर्ट में 3222 प्रकरण पेडिंग है. जिसकी सुनवाई नही हो पा रही है.
जिला पंजीयन कार्यालय में भी दो दिनों से रजिस्ट्री नही होने के कारण पक्षकार परेशान हैं. रजिस्ट्री की तारीख लेने के बाद भी सौदे कैंसिल करने पड़ गए. दूसरे दिन जिला कार्यालय के सामने अधिकारी-कर्मचारी हड़ताल पर डटे रहे और नारेबाजी करते रहे. जिसके चलते दफ्तरो में दिनभर सन्नाटा पसरा रहा. स्कूलों में भी शिक्षक नही पहुंचे, वहीं अपनी मांगों को लेकर तीन दिन के अवकाश पर चले गए हैं.
स्कूलों से मध्यान भोजन खाकर लौटे बच्चे: जिले में हड़ताल के कारण एक हजार से अधिक स्कूलो में पढाई चौपट हो गई है. छमाही परीक्षा आगामी दिनों होने वाला है, ऐसे शिक्षको को एक साथ सामूहिक अवकाश लेकर हड़ताल पर चले जाना समझ से परे हैं. पिछले दो दिनों से स्कूलों में बच्चे पहुंच रहे है, लेकिन उन्हें पढ़ाई कराए बगैर मध्यान भोजन देकर लौटा दिया जा रहा हैं.
52 विभाग के दस हजार कर्मी हड़ताल में कूदे: सोमवार से जारी हड़ताल बुधवार तक चलेगा. इस दौरान 52 विभाग के दस हजार से अधिक अधिकारी व कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. जिला कार्यालय रजिस्ट्री से लेकर कोषालय में कोई कार्य नही हो रहे है. नगरनिगम में टैक्स वसूली और अदायगी का काम ठप है. हड़ताल के कारण आम लोगों को अच्छी खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है. हांलाकि फेडरेशन का कहना है कि बुधवार को हड़ताल का अंतिम दिन रहेगा.
कोर्ट में सुनवाई नही करने का पांप्लेट चस्पा: हड़ताल के चलते अधिकारी कर्मचारी व कोर्ट के बाबू भी हड़ताल पर चले गए है. जिसके चलते दो दिनों से सुनवाई टलती जा रही है. तहसील कार्यालय में ही मंगलवार के प्रकरण को एक जनवरी को सुनवाई करने का पांप्लेट चस्पा कर दिया गया हैं. हड़ताल के चलते 3222 प्रकरण पेडिंग चल रहे हैं. जिला कार्यालय में कृषि विभाग, खनिज, खाद्य, आबकारी, सहकारी संस्थाएं व शिक्षा विभाग में एक भी कर्मी मौजूद नहीं थे.
खेत में रखे धान को जलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव। खेत में रखे लगभग डेढ़ सौ कट्टा धान को जलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आगजनी की इस घटना में संबंधित किसान को लगभग पौने दो लाख रुपए का नुकसान हुआ था.
बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू ने बताया कि प्रार्थिया द्वारा थाना में रिपोर्ट दर्ज करायी गई कि घटना दिनांक 28 दिसंबर की रात्रि लगभग 8 बजे दिलीप साह निवासी बैगापारा लखोली अपने अन्य साथी के खेत में रखे 150 कट्टा धान, लगभग 60 क्विंटल कीमती 1 लाख 86 हजार रूपये को जला कर नष्ट कर दिया है.
रिपोर्ट पर थाना बसंतपुर में अपराध धारा 326 (च), 3 ( 5 ) भारतीय न्याय संहिता के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गठित कर आरोपी के निश्चित स्थानोऊ में दबिश देकर आरोपी दिलीप साहू पिता सुकालू राम साहू उम्र 38 साल निवासी लखोली बैगपारा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी जो अपने अन्य साथी महादेव कौशिक पिता गणेशम कौशिक मोहरा व संतोष कुमार उर्फ राजू पिता गौतम मोहरा के साथ जुर्म कारित करना स्वीकार किया. आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया.
बौद्ध महासम्मेलन एवं धम्म देशना पुण्य महोत्सव 4 को
अंबागढ़ चौकी। आगामी 4 जनवरी दिन रविवार को बौद्ध महासम्मेलन धम्मदेशना के साथ तथागत भगवान गौतम बुद्ध की अस्थि धातु दर्शन लाभ प्राप्त होगा . यह जानकारी बौद्ध समाज के अंतिम छोर तक पहुंचाया गया है.
इस पुण्य महाउत्सव में भंते आर्य नागार्जुन सुरई ससाई जी जापान अध्यक्ष नागपुर दीक्षाभूमि भंते घम्म सुगत जी श्रीलंका भिक्खुनी साक्य घम्मदिन्ना जी हरियाणा बौद्ध समाज को संगठित एवं घम्म का प्रचार ताकि तथागत भगवान गौतम बुद्ध के मार्ग पर चलकर उनके संदेश को आत्मसात करें.
इस धार्मिक आयोजन में डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के बौद्ध धर्म मानने वाले छत्तीसगढ़ के साथ-साथ महाराष्ट्र मध्य प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, झारखंड के बौद्ध समाज के लोग शामिल होंगे. डॉ बाबा साहेब आंबेडकर के विचार से प्रभावित भंते आर्य नागार्जुन का अम्बागढ़ चौकी आगमन तृतीय बार है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


