Rajandgaon News : राजनांदगांव। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने बजरंगपुर – नवागांव हत्या प्रकरण में पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना दी. डॉ. सिंह ने इस दौरान साफतौर पर कहा कि घटना में पुलिस से चूक हुई है. अगर समय रहते इस पर कार्यवाही होती तो इतनी बड़ी भरपाई नहीं करनी पड़ती.
यह भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के अधिकांश स्थानों पर आज होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि राजनांदगांव की शांति और सौहार्द्र के लिए प्रदेश में एक अलग पहचान हैं और इसे संस्कारधानी भी कहते है . विगत दिनों बजरंगपुर – नवागांव वार्ड में घटित हिंसा एवं हत्याकांड एक दुखद घटना है. श्री सिंह ने कहा कि, नवागांव से चिखली तक के क्षेत्र में एक पुलिस चौकी खोला जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने वहां तत्काल पुलिस चौकी की स्थापना की सहमति प्रदान की है.

विधानसभा अध्यक्ष ने तात्कालिक मदद की दृष्टि से मृतक युवा राजेश ढीमर सचिन दास मानिकपुरी एवं किशन राजपूत के परिवारों को स्वेच्छानुदान अंतर्गत एक एक लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की. उन्होंने किशन राजपूत के परिवार के लिए अनुकम्पा नियुक्ति की घोषणा की. राजेश ढीमर की पत्नी को जॉब प्लेसमेंट में नौकरी दिलाने के लिए निर्देशित किया.
गोबर खरीदी की आड़ में लाखों रुपए का फर्जी भुगतान
राजनांदगांव। जिले में गौठान के नाम पर लाखों रुपए का फर्जीवाड़ा किया गया है. स्व-सहायता समूह और गौठान समितियों को बगैर दस्तावेज तैयार किए ही करीब 17 लाख 50 हजार रुपए से अधिक का भुगतान किए जाने के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है. यह पूरा षड़यंत्र वर्ष 2023 में आचार संहिता लगने के पहले आंख मूंदकर अंधाधुंध भुगतान करने का है. अगर प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच कराई जाए तो बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा होगा.
जानकारी के अनुसार, जिले में 778 गौठान बनाए गए थे. इन गौठानों के संचालन की जिम्मेदारी स्व सहायता समूह और गौठान समितियों को दी गई थी. इसके लिए जिले में 713 समितियां बनाई गई थी. इन समितियों के जरिए ही गोबर की खरीदी की जाती थी. जानकारी अनुसार इसमें ऐसे समूहों को भी गोबर की राशि का भुगतान कर दिया गया है, जिन्होंने खरीदी का कोई दस्तावेज भी नही बनाया था.
ऐसी जानकारी मिली है कि चार अगस्त 2023 तक स्व सहायता समूह को दसे करोड़ दस लाख रूपए का भुगतान करना था. जिसमें 7 लाख 20 हजार ऐसे समितियों को भुगतान किया गया है, जिन्होने फाइल ही तैयार नहीं की गई थी. इस मामले में सीईओ सुरूची सिंह का कहना है कि यह मामला उनके कार्यकाल का नहीं है.
डोंगरगढ़ दर्शनार्थियों के लिए होगी चाक-चौबंद व्यवस्था
राजनांदगांव। माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में 22 सितम्बर से 1 नवम्बर 2025 तक आयोजित क्वांर नवरात्रि मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. जिसके लिए जिला प्रशासन की ओर से सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की जा रही है.
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ के क्वांर नवरात्रि मेले में यात्रियों की सुविधा एवं कानून व्यवस्था के संबंध में बैठक ली. उन्होंने कहा कि माँ बम्लेश्वरी मंदिर में दूर-दराज से लाखों की संख्या में दर्शनार्थी श्रद्धा एवं आस्था के साथ पहुंचते है. श्रद्धालुओं के लिए क्वार नवरात्रि मेले में सुविधाजनक एवं चाक-चौबंद व्यवस्था होनी चाहिए.
उन्होंने डोंगरगढ़ मेला स्थल के आसपास साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए. उन्होंने सेवा पंडालों में पदयात्रियों के लिए दवाई, पट्टी, ओआरएस, ग्लूकोस घोल एवं अन्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने डोंगरगढ़ जाने वाले मार्ग में पदयात्रियों को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग को सड़क मरम्मत करने एवं दुर्घटनाजन्य स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही रोपवे के लिए फिटनेश सर्टिफिकेट एवं मेले की व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने कहा कि माँ बम्लेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में मेला स्थल एवं मंदिर में पार्किंग की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए. उन्होंने एम्बुलेंस सेवा पंडाल के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि दर्शनार्थियों की संख्या के आधार पर भीड़ की स्थिति नहीं बने, इसे ध्यान में रखते हुए रोपवे टिकट का वितरण करें. आवागमन एवं यातायात की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे.
245 गांवों में स्थापित होगा आदि सेवा केंद्र
मोहला। जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 10 जुलाई को शुरू किए गए आदि कर्मयोगी अभियान के तहत गांवों को नई दिशा एवं पहचान देने का कार्य किया जा रहा है. रिस्पॉन्सिव गवर्नेस के अंतर्गत संकल्प, सेवा एवं समर्पण के सिद्धांतों पर आधारित अभियान के तहत जिले के 245 चिन्हांकित ग्रामों में आदि सेवा केंद्रों की स्थापना की जा रही है.
आदि सेवा केंद्र एकल खिड़की सेवा के रूप में कार्य करेंगे, जहां विभागीय समन्वय से समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सकेगा. इसके अलावा विभागीय योजनाओं की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगी. इससे न केवल समस्याओं का त्वरित समाधान होगा, बल्कि ग्रामीणों को योजनाओं की पूर्ण जानकारी एवं मार्गदर्शन भी संभव होगा. प्रत्येक चिन्हित ग्राम में आदि कर्मयोगी, आदि सहयोगी एवं आदि साथी की नियुक्ति की जा रही है, जो ग्राम वासियों की भागीदारी से ग्राम विजन प्लान तैयार करेंगे, जो गांव के आवश्यकता एवं विकास की दिशा को स्पष्ट करेगा.
तेज रफ्तार एंबुलेंस ने छीनी युवक की जान
खैरागढ़। नगर के दाऊचौरा नाका के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस बाइक को टक्कर मारते हुए मकान में जा घुसी. इस हादसे में बाइक चालक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज से मरीज को गातापार जंगल छोड़कर लौट रही एंबुलेंस अचानक बेकाबू हो गई और तेज रफ्तार में बाइक सवार रविकांत साहू (27) पिता नेकराम साहू निवासी ग्राम दिवान झीटिया (डोंगरगांव) को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद एंबुलेंस पंकज कोसरे के घर की बाउंड्रीवाल तोड़ते हुए भीतर तक घुस गई.
हादसे के वक्त परिवारजन घर में मौजूद नहीं थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. गंभीर रूप से घायल रविकांत को गश्ती वाहन की मदद से सिविल अस्पताल खैरागढ़ पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि एंबुलेंस चालक गोविंद पटेल (21) निवासी बाँकल ( राजनांदगांव) शराब के नशे में था. दुर्घटना के समय वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें