Rajashan News: श्रीगंगानगर. जयपुर से श्रीगंगानगर अपनी छोटी बहन की शादी में आई एक युवती के लाखों के स्वर्ण जेवरात चोरी हो गए. युवती के पिता मनोज नागपाल निवासी शंकर कॉलोनी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
प्रॉपर्टी डीलर मनोज नागपाल (57) ने बताया कि उसकी छोटी बेटी की शादी 10 नवंबर को थी. उसकी बड़ी बेटी हिना नागपाल (पत्नी शुभम चुचरा) जयपुर से प्राइवेट बस द्वारा 5 नवंबर को सुबह उनके घर आई थी. उसने बैग में एक डिब्बे में 10-12 तोले सोने के जेवरात रखे थे. इनमें दो कंगन और एक हार सेट आदि गहने शामिल थे. हिना ने दो- तीन बार बैग में अन्य सामान को निकाला और रखा. तब डिब्बा उसमें रखा हुआ था. उसने डब्बा खोलकर नहीं देखा.
शादी के एक फंक्शन में गहने पहनने के लिए हिना ने 7 नवंबर को डिब्बा खोला तो उसमें गहन नहीं मिले. उन्होंने इधर-उधर काफी पूछताछ की. घर परिवार में आए हुए रिश्तेदारों आदि से भी गहनों के बारे में पूछा. घर में काम करने वाली महिला और शादी में आए अन्य लोगों से भी जानकारी ली, लेकिन गहनों का कुछ पता नहीं चला. इस बीच में शादी में व्यस्त हो गए.
मनोज नागपाल ने कहा कि इतने दिन बीतने पर भी गहनों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा. आखिरकार उन्होंने कल सदर थाना में रिपोर्ट दे दी. जिस बस में हिना जयपुर से श्रीगंगानगर आई थी, उसे बस के चालक परिचालक तथा उसे रात को सफर करने वाले यात्रियों से भी पूछताछ की. मनोज ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद हिना वापस जयपुर चली गई थी. अब मुकदमा दर्ज होने पर आज जयपुर से वापस आकर पुलिस को अपने बयान भी दर्ज करवा दिए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कॉमन सिविल कोड देवत्व पर प्रहार, CM धामी पर भड़के हरीश रावत, बोले- लव जिहाद के लोगों को लाइसेंस दे दिया
- गुलाबी साड़ी वाली ‘भाभी जी’ का स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस, दूध सी सफेद कमर दिखाते हुए लगाए जोरदार ठुमके, खूबसूरती ऐसी कि आइना भी शर्मा जाए, वीडियो को देखने के बाद अपने सभी क्रश को जाएंगे भूल
- Rajastan News: राजस्थान में हरियाणा पुलिस पर हमला: आरोपी छुड़ाया, गाड़ी के ड्राइवर का अपहरण
- पटाखा बाजार में लगी भीषण आगः कई दुकानें जलकर खाक, फायर ब्रिगेड के 4 गाड़ियों की मदद से आग पर पाया काबू
- ‘AAP मतलब अवैध आमदनी वाली पार्टी’, केंद्रीय मंत्री अमित शाह का केजरीवाल पर करारा प्रहार, कहा- 5 फरवरी आप-दा को विदाई देने नरेलावासी संकल्पित