Rajashan News: श्रीगंगानगर. जयपुर से श्रीगंगानगर अपनी छोटी बहन की शादी में आई एक युवती के लाखों के स्वर्ण जेवरात चोरी हो गए. युवती के पिता मनोज नागपाल निवासी शंकर कॉलोनी द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर सदर थाना पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
प्रॉपर्टी डीलर मनोज नागपाल (57) ने बताया कि उसकी छोटी बेटी की शादी 10 नवंबर को थी. उसकी बड़ी बेटी हिना नागपाल (पत्नी शुभम चुचरा) जयपुर से प्राइवेट बस द्वारा 5 नवंबर को सुबह उनके घर आई थी. उसने बैग में एक डिब्बे में 10-12 तोले सोने के जेवरात रखे थे. इनमें दो कंगन और एक हार सेट आदि गहने शामिल थे. हिना ने दो- तीन बार बैग में अन्य सामान को निकाला और रखा. तब डिब्बा उसमें रखा हुआ था. उसने डब्बा खोलकर नहीं देखा.
शादी के एक फंक्शन में गहने पहनने के लिए हिना ने 7 नवंबर को डिब्बा खोला तो उसमें गहन नहीं मिले. उन्होंने इधर-उधर काफी पूछताछ की. घर परिवार में आए हुए रिश्तेदारों आदि से भी गहनों के बारे में पूछा. घर में काम करने वाली महिला और शादी में आए अन्य लोगों से भी जानकारी ली, लेकिन गहनों का कुछ पता नहीं चला. इस बीच में शादी में व्यस्त हो गए.
मनोज नागपाल ने कहा कि इतने दिन बीतने पर भी गहनों के बारे में कोई सुराग नहीं लगा. आखिरकार उन्होंने कल सदर थाना में रिपोर्ट दे दी. जिस बस में हिना जयपुर से श्रीगंगानगर आई थी, उसे बस के चालक परिचालक तथा उसे रात को सफर करने वाले यात्रियों से भी पूछताछ की. मनोज ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद हिना वापस जयपुर चली गई थी. अब मुकदमा दर्ज होने पर आज जयपुर से वापस आकर पुलिस को अपने बयान भी दर्ज करवा दिए.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Electric Scooters Sales: अक्टूबर 2024 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बिक्री में 85% उछाल, बिक्री के मामले में Ola Electric सबसे आगे
- दिल्ली गैंगरेप मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया केस
- कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे कांग्रेसियों को उठा ले गई पुलिस, FIR दर्ज कर थाने में किया बंद, जानिए पूरा मामला
- धमाका, आग की लपटें और खौफनाक मंजरः इंडियन ऑयल की रिफाइनरी में ब्लास्ट, 12 कर्मचारी झुलसे, 4 की…
- इंदौर: छत्रीपुरा में जिस जगह पटाखा फोड़ने पर हुआ था साम्प्रदायिक तनाव, आज वहीं हुई जमकर आतिशबाजी