जयपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा – 2023 में 75% था इससे अधिक अंक अर्जित करने वाली राज्य की 78744 बालिकाओं को गागीं और 110685 छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाना है.

जिसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पिछले 35 दिनों से चल रही है. अंतिम तिथि 15 दिसंबर निर्धारित है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि से एक दिन पहले 14 दिसंबर तक सिर्फ 44.11% पात्र बालिकाओं ने ही शाला दर्पण पोर्टल पर पुरस्कार के लिए अप्लाई किया है.

105886 छात्राओं का अभी भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना बाकी है. शिक्षा सत्र 2023 में गागी पुरस्कार की प्रथम किस्त और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए राज्य की कुल 189452 छात्राओं को चयनित किया गया है. बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने शाला दर्पण पोर्टल के जरिए इन छात्राओं के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पिछले महीने 10 नवंबर से शुरू कर दी थी. जिसकी अंतिम तिथि 15 दिसंबर निधारित है. लेकिन अंतिम तिथि से एक दिन पहले के आंकड़ों पर गौर करें तो गार्गी पुरस्कार की प्रथम किस्त के लिए 35707 तथा बालिका प्रोत्साहन के लिए 47879 आवेदन ही हुए हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें