Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को अलवर में “श्वेत क्रांति 2.0 एवं अलवर संघ दुग्ध दिवस” कार्यक्रम को संबोधित किया। सरस डेयरी परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दूध उत्पादन में अलवर एक नई क्रांति की शुरुआत कर रहा है। 500 लीटर प्रतिदिन से शुरू हुई अलवर डेयरी आज 1 लाख लीटर दूध की खरीद कर रही है, जिससे किसानों को लाभ और महिलाओं को रोजगार मिल रहा है।

कार्यक्रम के दौरान सीएम शर्मा ने राजस्थान में चल रहे पेपर लीक मामले पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा, अब तक 300 आरोपी सामने आ चुके हैं, किसी को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस के नेता सिर्फ ट्वीट करते हैं, जबकि हम ज़मीन पर काम कर रहे हैं।

किसानों के लिए डबल इंजन सरकार की योजनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने करोड़ों रुपये के एमओयू साइन किए हैं, जिससे प्रदेश में रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने का लक्ष्य है, और गांवों में बिजली के फीडर सुधारे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री मंगला योजना के तहत अब तक 37 हजार से अधिक किसानों को ऋण प्रदान किया गया है।

सीएम ने कहा, श्वेत क्रांति किसानों की आर्थिक स्थिति को सशक्त बना रही है। डबल इंजन की सरकार किसानों को पानी और संसाधन उपलब्ध कराने में जुटी है, जबकि कांग्रेस के शासन में जनता को सिर्फ ठगा गया।

हर वर्ष सरकार देगी काम का हिसाब

भजनलाल शर्मा ने भरोसा दिलाया कि हर वर्ष सरकार अपने काम का लेखा-जोखा जनता के सामने रखेगी। उन्होंने बताया कि ईआरसीपी योजना के तहत राज्य में पानी रोकने और उपयोग की दिशा में कार्य प्रगति पर है। किसानों को अधिक सब्सिडी दी जा रही है और एमएसपी पर देश में सबसे महंगा गेहूं राजस्थान सरकार खरीद रही है। महिलाओं के लिए गोपालन योजना के तहत अब डेढ़ लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। आंगनबाड़ियों में बच्चों को अब सप्ताह में पांच दिन दूध मिलेगा।

पढ़ें ये खबरें