Rajasthan ACB Raid : राजस्थान में भ्रष्टाचार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की लगातार कार्रवाई जारी है. इसी कड़ी में एसीबी की जालोर टीम ने आज एएसआई कल्याण सिंह को 50,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

65000 रुपए में हुई थी डील

एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने कार्रवाई को लेकर जानकारी दी कि एसीबी जालोर को एक शिकायत मिली कि परिवादी से आरोपी ASI कल्याण सिंह पुंलिस थाना बागोड़ा जिला जालोर द्वारा परिवादी के रिश्तेदार के विरूद्ध प्रकरण में आरोपी द्वारा दो व्यक्तियों का चालान नहीं करने और प्रकरण में मदद करने की एवज में 65,000 रुपए रिश्वत राशि की डिमांड की जा रही है, जबकि पूर्व में 35,000 रुपए दिए जा चुके हैं.

जांच में शिकायत सही पाने पर आरोपी को पकड़ने के लिए एसीबी की टीम ने ट्रैप जाल बिछाया. इस दौरान आरोपी ASI को परिवादी से 50000 रुपए रिश्वत लेते रंग हाथ गिरफ्तार किया गया. एसीबी आरोपी से पूछा कर जांच कर रही है. इस मामले में अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर सकती है.