Rajasthan News: राजस्थान में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बीकानेर सम्भाग में भारतमाला रोड पर गुरूवार देर रात खतरनाक हादसा हो गया।
जैतपुर से हनुमानगढ़ की ओर से आ रही तेज रफ्तार वाली कार ने एक ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे कार में बैठे सभी लोगों की मौत हो गई। बता दें इस कार में सवार लोग एक ही परिवार के थे और वे डबवाली से के रहने वाले थे।
सूचना मिलते ही लूणकरणसर पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। ये हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। अन्दर मौजूद लोगों को निकालने के लिए क्रेन मंगवानी पड़ी।
क्रेन के जरिए कार के अन्दर के लोगों को जब बाहर निकाला गया तो एक बच्ची को छोड़ कर सभी की मौत हो चुकी थी। बच्ची को तुरन्त अस्पताल भेजा गया, जहां पहुंचने पर उसने भी दम तोड़ दिया।
लूणकरणसर सीओ नरेन्द्र पुनियां का कहना है कि जहां कार ओवर स्पीड में थी, वहीं रात होने की वजह से सड़क विजिबिलिटी भी कम थी। मगर हादसे की सबसे अहम वजह कार का ओवर स्पीड में होना है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Donald Trump: डोनाल्ड ट्रम्प के शपथ ग्रहण का विरोध, हजारों प्रदर्शनकारी वाशिंगटन डीसी की सड़कों पर उतरे, एलन मस्क के खिलाफ भी नारे लगाए, Watch Video
- Bihar News: गोपालगंज में पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़, कुख्यात को लगी गोली
- चंदखुरी में स्थापित होने वाली भगवान श्रीराम की प्रतिमा के निर्माण में आई बाधा, मूर्तिकार ने बताई यह वजह…
- CG News: गांजा तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 नाबालिग समेत 13 आरोपी गिरफ्तार
- MP भीषण सड़क हादसे में तीन मौतः तेज रफ्तार कार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दो ने मौके पर और एक ने अस्पताल में तोड़ा दम