Election 2023: मुख्यमंत्री के बयान से विधायकों में खलबली मच गई है. उनके बयान से ऐसा लग रहा है कि 2023 का चुनाव प्रदेश के कई विधायक चुनाव हार सकते हैं. विधानसभा चुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हैं. कांग्रेस सरकार की कमान मुख्यमंत्री के हाथ में है. उन्होंने कहा कि चुनाव से दो महीने पहले टिकट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जाए.

बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Election 2023) के बयान से प्रदेश के विधायकों में हड़कंप मचा हुआ है. उन्होंने कहा कि चुनावी साल में टिकट में देरी के कारण नेताओं और कार्यकर्ताओं को दिल्ली के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. इससे वह थक जाता है. नेता भी थक जाते हैं और कार्यकर्ता भी थक जाते हैं, तब जाकर टिकट मिलता है. अब थका हुआ क्या काम करेगा. दो महीने पहले टिकट मिलना तय हो जाए.

अशोक गहलोत ने कहा कि थका हुआ आदमी अब क्या काम करेगा? टिकट मिलना दो महीने पहले तय होना चाहिए. अशोक गहलोत के इतना कहते ही तालियां बजने लगीं. सीएम यूथ कांग्रेस की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

सीएम ने विधायकों के बारे में क्या कहा ?

सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि हमने 100 सीटें गंवाई हैं, ये खाली पड़ी हैं. कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है कि हमारे एमएलएल खुद कह रहे हैं कि मैं नहीं जीत पा रहा हूं. ऐसे में हम उनसे पूछेंगे कि आप किसे मौका देना चाहते हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus