Rajasthan Assembly by-election: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधानसभा सीट से अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की है। हनुमान बेनीवाल ने पार्टी की परंपरा को निभाते हुए एक बार फिर अपने परिवार को ही टिकट दिया है। इस सीट पर कनिका का मुकाबला बीजेपी के उम्मीदवार रेवंत राम डांगा और कांग्रेस के डॉ. रतन चौधरी से होगा।
हनुमान बेनीवाल ने पार्टी गठन के बाद से खींवसर विधानसभा सीट से केवल अपने परिवार के सदस्यों को ही टिकट दिया है। इस बार भी उन्होंने अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल को मैदान में उतारा है, जिससे यह परंपरा जारी है।
बीजेपी ने बेनीवाल के पुराने सहयोगी को दिया मौका
खींवसर सीट पर मुकाबला और दिलचस्प हो गया है, क्योंकि बीजेपी ने हनुमान बेनीवाल के पूर्व सहयोगी रेवंत राम डांगा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व IPS अधिकारी की पत्नी डॉ. रतन चौधरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। RLP के उम्मीदवार की घोषणा का सभी को इंतजार था, जो अब सामने आ चुका है।
कनिका बेनीवाल का परिचय
कनिका बेनीवाल का जन्म श्रीगंगानगर जिले के सरदारपुरा गांव में हुआ, जहां उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से बीएससी की डिग्री प्राप्त की।
वैवाहिक और राजनीतिक जीवन
कनिका बेनीवाल का विवाह 9 दिसंबर 2009 को हनुमान बेनीवाल से हुआ, जो उस समय खींवसर से पहली बार विधायक बने थे। हनुमान बेनीवाल ने 2008 में बीजेपी के टिकट पर राजनीति में प्रवेश किया था और अब कनिका भी राजनीति में अपनी जगह बना रही हैं। उन्हें RLP ने खींवसर उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है, जो उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत का प्रतीक है। हनुमान बेनीवाल का नागौर में एक बड़ा राजनीतिक प्रभाव है, और अब कनिका बेनीवाल भी इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
पढ़ें ये खबरें भी
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: प्रदेश में 72.19 प्रतिशत हुआ मतदान, कोरिया में सबसे अधिक तो बिलासपुर में पड़े सबसे कम वोट, देखिये जिलेवार आंकड़े…
- शराब ठेकेदार का गुंडाराज! गुर्गों ने जनपद अध्यक्ष पति के साथ की मारपीट, पुलिस को आता देख हुए फरार
- पीछे से आई मौतः तेज रफ्तार बोलेरो ने किसान को मारी ठोकर, उखड़ी सांसें, जानिए कब और कैसे घटी घटना…
- MP करेगा भारत के डिजिटल भविष्य का निर्माण, CM डॉ. मोहन बोले- जीआईएस से खुलेंगे प्रगति के नए द्वार
- डिप्टी सीएम शर्मा ने नक्सलियों से मुठभेड़ में घायल जवानों से की मुलाकात, शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की, डॉक्टरों को बेहतर देखभाल के दिये निर्देश