नई दिल्ली। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने मंगलवार को उपचुनाव का ऐलान किया. 13 नवंबर को मतदान होगा, वहीं नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. राजस्थान के झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर चौरासी, सलूंबर, रामगढ़ सीटों पर उप चुनाव होना है.
राजस्थान विधानसभा की जिन सात सीटों पर उप चुनाव हो रहा है, उनमें से 5 सीटों पर विधायकों के सांसद बनने के कारण और दो सीटों पर विधायकों के निधन के कारण उप चुनाव हो रहे हैं. इन सातों सीटों में से केवल एक सीट संलूबर सीट पर भाजपा का कब्जा था. वहीं अन्य छह सीटों में से चार – झुंझुनू, दौरा, देवली-उनियारा और रामगढ़ पर कांग्रेस का कब्जा था. शेष दो सीटों में एक पर भारतीय आदिवासी पार्टी और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) का कब्जा था.
संलूबर एसटी सीट अमृत लाल मीना की मृत्यु के बाद, रामगढ़ में जुबैर खान की मौत के बाद, झुंझुनू में बृजेंद्र सिंह ओला के इस्तीफा के बाद, दौसा में मुरारी लाल मीना के इस्तीफा के बाद, देवली -उनियारा हरीश चंद्र मीना के इस्तीफा के बाद, चोरासी (एसटी) राजकुमार रोत का इस्तीफा के बाद, खींवसर में हनुमान बेनीवाल के इस्तीफा के बाद उप चुनाव हो रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक