Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में बीजेपी की पहली लिस्ट के बाद टोंक विधानसभा सीट की चर्चा अचानक हो रही है। यहां बीजेपी ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के सामने गुर्जर नेताओं का जमावड़ा लगा दिया है।

जानकारी के मुताबिक बीजेपी ने टोंक में तीन गुर्जर नेताओं को चुनावी मैदान में उतार दिया है। जिसके बाद यह माना जा रहा है कि गुर्जर समुदाय का वोट बंट सकता है। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में गुर्जर समुदाय ने एकतरफा कांग्रेस के पक्ष में वोट दिया था।

लिस्ट के अनुसार टोंक जिले के देवली-उनियारा से कर्नल किरोड़ी बैंसला के बेटे विजय बैंसला को प्रत्याशी बनाया है। इससे पहले बीजेपी ने दक्षिण दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी को टोंक जिले का प्रभारी बनाया था। इसके अलावा सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया टोंक-सवाई माधोपुर के सांसद हैं।

वर्तमान में टोंक जिले की 4 विधानसभा में कुल 11 लाख 2 हजार 585 मतदाता हैं जहां जाट, गुर्जर, मीणा, अल्पसंख्यक बाहुल्य वाली इन चारों सीटों पर गुर्जर मतदाता अच्छी खासी संख्या में है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें