Rajasthan Assembly Election 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज PCC में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया है. इस दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में भी केरल की तरह सरकार रिपीट होने जा रही है. इस बार हम कई ऐसी सीटे जीतेंगे जो आज तक कांग्रेस नहीं जीत पाई थी. राजस्थान की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी. Read More – पीएम मोदी के बयान पर सचिन पायलट ने किया पलटवार, बोले- मेरी और मेरे राजनीतिक भविष्य की चिंता न करें

उन्होंने कहा कि मेरे सीएम रहते प्रदेश में एक भी बार जनता पर लाठीचार्ज नहीं हुआ, लेकिन बीजेपी के कुछ लोग यहां आकर गलत माहौल बना रहे हैं. राजस्थान में अभी तक ED के 50 से ज्यादा छापे पड़े, लेकिन एक भी नेता नहीं पकड़ा गया. ये सिर्फ दवाब की राजनीति के तहत किया जा रहा है. भाजपा के लोग राजस्थान की जनता को भड़काने के लिए ये सब कर रहे हैं. सीएम ने दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में पहली बार एंटी इनकम्बेंसी लहर नहीं है. राजस्थान में सरकार रिपीट होने जा रही है. सीएम ने महादेव ऐप और लाल डायरी के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से जांच करने की मांग की. उन्होंने कहा कि इसकी जांच होनी जरूरी है, ताकि ये पता लग सके कि ये किसका षडयंत्र या साजिश है.

बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इसके 48 घंटे पहले यानी आज शाम 5 बजे से चुनाव प्रचार पूरी तरह से थम जाएगा. वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी.