जयपुर। राजस्थान में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. इसमें कांग्रेस ने युवा और नए चेहरों पर ज्यादा दांव लगाया है. पार्टी ने 31 फीसदी टिकट ओबीसी को दिए हैं. वहीं, भाजपा ने चुनाव में ओबीसी और सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है.
कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव में 28 के महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने 20 महिला उम्मीदवार उतारे हैं. इस चुनाव में कांग्रेस ने 44 नए उम्मीदवारों को पहली बार टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने 37 नए उम्मीदवारों पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने कुल 90 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है. वहीं, भाजपा ने 71 में 57 विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाया है. इस तरह कांग्रेस ने 23 और भाजपा ने 14 विधायकों के टिकट काटे हैं.
30 साल से कम उम्र के तीन उम्मीदवार
कांग्रेस ने 30 साल से कम उम्र के तीन उम्मीदवार, 30 से 40 के बीच 31 और 50 साल से कम उम्र 45 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. वहीं, भाजपा ने 40 वर्ष से कम उम्र के 18 प्रत्याशी घोषित किए हैं. 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के कांग्रेस ने 71 जबकि भाजपा ने 68 उम्मीदवार दिए हैं. कांग्रेस विधानसभा चुनाव में जाति जनगणना को बड़ा मुद्दा बना रही है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक