जयपुर। कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें 40 नाम शामिल है. इस सूची में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और शशि थरूर के नाम शीर्ष पर है. इसके अलावा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, केसी वेणुगोपाल और सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम भी सूची में शामिल है.
स्टार प्रचारकों की जारी सूची में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, PCC चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सीपी जोशी, सचिन पायलट का नाम शामिल हैं. वहीं, मुकुल वासनिक, तारीक अनवर, जितेंद्र सिंह का नाम भी शामिल किया गया हैं. इस सूची में गुजरात के दलित नेता और विधायक जिग्नेश मेवानी के अलावा NSUI के AICC प्रभारी कन्हैया कुमार समेत और कई नाम शामिल है.
देखिए सूची
बता दें कि राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों के लिए एक चरण में वोटिंग होगी. राजस्थान के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि, सूबे की अगली सरकार चुनने के लिए 25 नवंबर को मतदान करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए पहले 23 नवंबर की तारीख निर्धारित की थी, जिसे बाद में शादियों को देखते हुए बदल दिया गया था. वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक