भरतपुर। राजस्थान में 5 दिन बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं और दिनों दिन जनसभा आयोजित की जा रही है. इसी कड़ी में आज भरतपुर और डीग जिले में तीन मुख्यमंत्री और एक उप मुख्यमंत्री के साथ पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद अपनी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिले में होने वाली इन जनसभाओं को लेकर सभी प्रत्याशियों की ओर से लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है. साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भी कमर कसली है. Read More – Rajasthan News: शाहपुरा से एक करोड़ की स्मैक जब्त, महिला तस्कर गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि भरतपुर विधानसभा सीट पर आरएलडी और कांग्रेस का गठबंधन है. इस सीट से डॉ. सुभाष गर्ग को प्रत्याशी बनाया है. इसी के समर्थन में प्रदेश के सीएम अशोक गहलोत और आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जनसभा को संबोधित करेंगे. जयंत चौधरी की इस जनसभा को संबोधित करने की मुख्य वजह जाट मतों पर मुख्य फोकस करना है. जाट समाज किसी भी प्रत्याशी की जीत में निर्णायक भूमिका निभाता है.
वहीं, जिले की नदबई विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी जगत सिंह के समर्थन में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा शर्मा जनसभा को संबोधित करेंगे. साथ ही नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी जवाहर सिंह बेढम के समर्थन में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करेंगे और नगर विधानसभा क्षेत्र से आजाद समाज पार्टी और आरएलपी पार्टी के गठबंधन के तहत उतारे गए प्रत्याशी नेम सिंह फौजदार के समर्थन में जनसभा संबोधित करेंगे.
जबकि वैर-भुसावर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बहादुर सिंह कोली के समर्थन में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा जनसभा संबोधित करेंगे. भरतपुर विधानसभा क्षेत्र से जननायक जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. मोहन सिंह के समर्थन में जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गांव-गांव जनसंपर्क करेंगे.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक