Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान के बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी बुलाकी दास कल्ला एक ऐसे प्रमुख नेता है, जिन्हें आम जनता उनके बीडी कल्ला के नाम से भी पहचानती है. वह इस बार भी बीकानेर पश्चिम से चुनाव लड़ रहें है. बीडी कल्ला ने राजस्थान कांग्रेस के शिक्षा मंत्री के पद पर विभिन्न कार्यों में योगदान किया है. उन्होंने लंबे समय तक जीत हासिल की है और इसके परिणामस्वरूप सरकार में मंत्री बनाए गए हैं. बीडी कल्ला को राजस्थान कांग्रेस के प्रमुख चेहरा माना जाता है और उन्होंने राजनीति में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. उन्होंने यदि कभी हार भी सही है, तो भी उन्होंने राजनीति में अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखी है. Read More – Rajasthan Election 2023 : कैसे हुई थी CM अशोक गहलोत के राजनीतिक करियर की शुरुआत…

बुलाकी दास कल्ला का जन्म 4 अक्टूबर 1949 को राजस्थान के बीकानेर जिले में हुआ था और उनके पिता का नाम गिरधर लाल था. उन्होंने 10 फरवरी 1971 को शिव कुमारी के साथ विवाह किया. उनके चार संतानें हैं, जिनमें दो बेटे अश्वनी कल्ला और पवन कल्ला और साथ ही उनकी दो बेटियां राधा और रजनी भी हैं. कल्ला की प्रारंभिक शिक्षा बीकानेर में हुई थी. इन्होंने बीकानेर, राजस्थान विश्वविद्यालय से 1970 में बीएससी की डिग्री प्राप्त की. फिर 1972 में अर्थशास्त्र से एमए की डिग्री हासिल की और 1975 में एलएलबी की डिग्री प्राप्त की. उसके बाद, बुलाकी दास कल्ला ने 1991-92 में राजस्थान विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की.

बीडी कल्ला का प्रारंभिक जीवन छात्र राजनीति से दूर था. उनके कॉलेज के दिनों में ही राजनीति से वे दूर रहने को प्राथमिकता देते थे. इस समय उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा को स्थिर रखने का निर्णय लिया. कल्ला ने अपने करियर की शुरुआत 1974 में बीकानेर के रामपुरिया कॉलेज में प्रोफेसर के रूप में की, लेकिन बहुत जल्दी ही उन्होंने राजनीति में कदम रखने का निर्णय लिया, क्योंकि उन्हें अपनी आवाज को बड़े जनसंख्या तक पहुंचाने का ज्यादा शौक था.

बीडी कल्ला ने 1980 से अपने राजनीतिक पारी की शुरुआत की. उन्होंने 1980 में पहली बार बीकानेर विधानसभा सीट से उम्मीदवारी की और विजय प्राप्त की. इसके बाद 1985, 1990, 1998, और 2003 में लगातार बीकानेर विधानसभा सीट से उनका चयन होता रहा, लेकिन 2008 और 2013 के चुनावों में पराजय का सामना करना पड़ा. फिर दिसम्बर 2018 में राजस्थान के बीकानेर पश्चिम विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार के रूप में उनका चयन हुआ. फिर नवम्बर 2021 में राजस्थान के शिक्षा मंत्री के रूप में कल्ला नामित हुए.