जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 21 प्रत्याशियों के साथ अंतिम सूची जारी कर दी है. इसके बाद कांग्रेस ने सभी 200 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. वहीं चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज यानी 6 नवंबर को आखिरी दिन है. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत प्रदेश के कई दिग्गज नेता आज नामांकन भरेंगे. बता दें कि कल रविवार के चलते नामांकन नहीं हो पाए थे. अब तक प्रदेश में 1079 उम्मीदवार 1462 नामांकन दाखिल कर चुके हैं.
आज सीएम अशोक गहलोत, मंत्री शांति धारीवाल, सुभाष गर्ग, सालेह मोहम्मद, जाहिदा खान, डॉ. रघु शर्मा, राजकुमार रिणवां, अजीत सिंह मेहता समेत कई दिग्गज नेता नामांकन दाखिल करेंगे. सीएम गहलोत जोधपुर की सरदारपुरा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरेंगे. नामांकन के बाद उम्मेद स्टेडियम में जनसभा आयोजित होगी. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस सभा को संबोधित करेंगे.
उल्लेखनीय है कि प्रत्याशी आज दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र भर सकते हैं. 7 नवंबर को सभी नामांकन पत्रों की जांच होगी. उसके बाद 9 नवंबर को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा. राज्य की सभी 200 सीटों पर 25 नवंबर को मतदान होना है. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक