Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होने वाला है. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने इन दिनों जमकर प्रचार किया. कुछ ही देर बाद आज से चुनाव प्रचार थम जाएगा. वहीं, कांग्रेस नेता परसादी लाल मीणा एक बार फिर राजस्थान के लालसोत विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मीणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में स्वास्थ्य और राज्य उत्पाद शुल्क विभागों के कैबिनेट मंत्री हैं. Read More –Rajasthan Election 2023 : कोटा उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी शांति धारीवाल को सबसे ज्यादा चुनाव लड़ने का अनुभव, छात्र जीवन से की राजनीति की शुरुआत
परसादी लाल मीणा का जन्म 1 फरवरी 1951 को राजस्थान के दौसा जिले की लालसोट तहसील के मंडावारी गांव में हुआ था. उनके पिता का नाम देवीलाल मीणा था. उन्होंने मिश्री देवी मीना से शादी की. 1967-68 में उन्होंने गंगापुर शहर के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की. मीणा लालसोत विधानसभा क्षेत्र से 6 बार विधायक रहे हैं. उन्होंने 1985 से 2003 तक लगातार चार बार जीत हासिल की. 1998 में उन्हें राजस्थान सरकार में सहकारिता मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था. 2008 राजस्थान विधानसभा चुनावों में वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पांचवीं बार विधायक चुने गए थे. 2018 में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद वह उद्योग और राज्य उद्यम विभाग के कैबिनेट मंत्री नियुक्त हुए, लेकिन बाद में उनके विभाग को बदलकर उन्हें स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक