चित्तौड़गढ़। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों का चुनाव प्रचार चरम पर है. साथ ही राष्ट्रीय नेताओं का लगातार प्रदेश दौरा भी जारी है. इसी कड़ी में चित्तौड़गढ़ जिले की 5 सीटों पर प्रत्याशियों के समर्थन में कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा 17 नवंबर को दोपहर 12 बजे चित्तौड़गढ़ पहुंचेंगी. यहां के इंदिरा गांधी स्टेडियम में वे रैली को संबोधित करने वाली हैं. इस रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत राजस्थान कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. Read More – Rajasthan Election: कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक जोगेंद्र अवाना के चुनाव कार्यालय पर हमला, कार्यकर्ता को पीटा

कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बताया कि प्रियंका गांधी पहली बार चित्तौड़गढ़ आएंगी. इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित होने वाले इस रैली के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. बता दें कि चित्तौड़गढ़ की 5 सीटों पर कुल 47 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

उल्लेखनीय है कि, 1979 लोकसभा चुनाव में पहली बार इंदिरा गांधी चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार के लिए आईं थी. उस वक्त हजारों की संख्या में इंदिरा गांधी की एक झलक पाने के लिए लोग सभा स्थल पर बैठे रहे थे. इंदिरा गांधी 12 घंटे की देरी से चित्तौड़गढ़ पहुंचीं. 1979 के लोकसभा चुनाव में निर्मला कुमारी शक्तावत ने लोकसभा का चुनाव जीता था. जहां सभा का आयोजन हुआ उस स्टेडियम का नाम भी इंदिरा गांधी स्टेडियम भी यहीं से पड़ा. बताया जाता है कि शहर में इंदिरा गांधी की रैली में इतनी भीड़ उमड़ने से शक्कर, चाय, नमकीन, दूध खत्म हो गया था. इसके बाद 1998 में सोनिया गांधी विधानसभा के चुनाव स्टार प्रचारक के रूप में चित्तौड़गढ़ आईं. 1998 में जिले की 5 सीटों में से 4 सीटें कांग्रेस ने जीती थीं. अब प्रियंका स्टार प्रचारक के तौर पर यहां आने वाली हैं.

बता दें कि राजस्थान विधानसभा की सभी 200 सीटों के लिए एक चरण में वोटिंग होगी. राजस्थान के मतदाता विधानसभा में अपना प्रतिनिधि, सूबे की अगली सरकार चुनने के लिए 25 नवंबर को मतदान करेंगे. चुनाव आयोग ने मतदान के लिए पहले 23 नवंबर की तारीख निर्धारित की थी, जिसे बाद में शादियों को देखते हुए बदल दिया गया था. वहीं चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे.