Rajasthan Assembly Election: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने जिम्मेदारी संभालते ही आठ हजार अल्पकालीन विस्तारकों को नमो स्वयंसेवक के रूप में फिल्ड पर जाने का काम दिया है। ये सभी नमो स्वयंसेवक 11 लाख पन्ना प्रमुख और 52 हजार बूथों के लिए काम कर रही टीम के साथ समन्वय का काम करेंगे।
नमो स्वयंसेवक नरेंद्र मोदी की योजनाओं का प्रचार करने का काम करेंगे। इतना ही नहीं हर कार्यकर्ता को पार्टी वेरिफाईड आईडी कार्ड देगी जो 200 विधानसभा क्षेत्रों में जाकर पार्टी के लिए काम करेंगे।
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के कुल 8,392 शक्ति केंद्र हैं। इन्हें ही ध्यान में रखते हुए विस्तारकों को पहले चरण के तहत अप्रैल माह के दूसरे सप्ताह में मैदान में उतारा जाएगा। बता दें कि 6 अप्रैल को बीजेपी पार्टी का स्थापना दिवस भी है इसे इस वर्ष ‘कमलोत्सव’ का नाम दिया गया है। सभी बूथ कमेटियों को इस दौरान सभी बूथों पर झंडा लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
इस पूरे अभियान पर नजर रखे के लिए पार्टी ने 100 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मा सौंपा है। सभी 33 जिलों के दिग्गज नेताओं को यह जिम्मेदारी दी गई है। नेताओं को यह दायित्व दिया गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Ola Electric का बड़ा ऐलान, 25 दिसंबर को देशभर में खुलेंगे 4 हजार नए ओला स्टोर्स
- ChatGPT for macOS अब Apple Notes और अन्य ऐप्स के साथ कंपैटिबल
- 2025 Honda Activa 125 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और नए बदलावों की पूरी डिटेल
- The Coolest Tech Gadgets : 2025 में आपकी उड़ानों को और भी आरामदायक बना सकते हैं 5 टेक गैजेट्स
- एक कमरा और तीन लोग: धड़ल्ले से चल रही थी नकली नोटों की छापाई, पुलिस ने दी दबिश, खुद को मीडिया फोटोग्राफर बताने वाला निकला मास्टरमाइंड