Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी दो लिस्टों की घोषणा कर दी है। पहली लिस्ट में 33 नामों और दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों को शामिल किया गया है।

इस बीच अलवर जिले की मुंडावर विधानसभा सीट पर कांग्रेस में बगावत की खबर आ रही है। पहली लिस्ट में जारी 33 नामों में से अलवर जिले की मुंडावर विधानसभा से ललित यादव को अपना उम्मीदवार बनाया है। ललित यादव को टिकट दिए जाने का विरोध क्षेत्र के कांग्रेस नेता लगातार कर रहे हैं।

Congress

बता दें कि कांग्रेस सेवादल महिला प्रदेशाध्यक्ष डॉक्टर अंजलि यादव का एव वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें डॉक्टर अंजलि यादव कहती नजर आ रही है कि वो आदमी कभी मुंडावर के भले के लिए खड़ा हुआ है क्या, जो सरसों चोरी कर सकता है, वो और क्या-क्या चोरी करेगा?

बता दें कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस पार्टी से ललित यादव टिकट की दावेदारी कर रहे थे। मगर पार्टी ने उनको टिकट नहीं दिया था जिसके बाद ललित यादव ने बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतरें। उसके बावजूद ललित यादव को 55589 वोट मिले थे। इस सीट से चुनाव में ललित यादव दूसरे नंबर पर रहे थे।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें