Rajasthan Assembly Election: राजस्थान में कड़ी सुरक्षा के बीच विधानसभा चुनाव 2023 जारी है। कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर ही मतदान हो रहे हैं। 199 सीटों में कुल 1862 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

बता दें कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला हमेशा की तरह कांग्रेस और भाजपा के बीच ही रहा है। बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपनी परंपरागत सीट जोधपुर की सरदारपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं।

वहीं, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालावाड़ जिले की झालरापाटन और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ तारानगर से तो पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट टोंक सीट से चुनावी मैदान में हैं।

इस चुनाव में भाजपा के कई सांसदों की किस्मत दांव पर है। सांसद (राजसमंद) दीया कुमारी जयपुर की विद्याधर नगर, पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद (जयपुर ग्रामीण) राज्यवर्धन सिंह राठौड़ जयपुर की झोटवाड़ा, बाबा बालकनाथ (अलवर) अलवर की तिजारा, सांसद (अजमेर) भागीरथ चौधरी अजमेर की किशनगढ़, सांसद (जालोर) देवजी पटेल सांचौर, नरेंद्र खींचड़ (झुंझुनूं) झुंझुनूं की मंडावा और डॉ. किरोड़ीलाल मीणा (राज्यसभा सदस्य) सवाई माधोपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

इन दिग्गजों ने किया मतदान

विधानसभा चुनाव में सुबह-सुबह ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राजसमंद सांसद दीया कुमारी, अलवर तिजारा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी बालक नाथ सहित कई बीजेपी नेताओं ने मतदान कर लिया है। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मतदान करने से पहले मंदिर में पूजा अर्चना की।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें