Rajasthan Assembly Elections : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट भी जारी हो गई है। दूसरी लिस्ट में 43 उम्मीदवारों के नाम हैं। इससे पहले पार्टी की पहली लिस्ट में 33 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा हुई थी। कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में तीन निर्दलीय को भी टिकट मिला है।
इस बार कांग्रेस ने संयम लोढ़ा को उम्मीदवार बनाया है। लोढ़ा ने पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ा था। पिछले चुनाव में सिरोही से कांग्रेस के जीवाराम आर्य उम्मीदवार थे, उन्हें 14 हजार 656 वोट मिले थे और उनकी जमानत जब्त हो गई थी। महुवा से कांग्रेस ने ओमप्रकाश हुड़ला को उम्मीदवार बनाया है।
दूदू से पार्टी ने बाबूलाल नागर को उम्मीदवार बनाया है। पिछले चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रितेश बैरवा को 28 हजार 798 मत मिले थे। वे तीसरे स्थान पर रहे थे। बस्सी से पार्टी ने लक्ष्मण मीणा को उम्मीदवार बनाया है। जहां पिछले चुनाव में दौलत सिंह मीणा प्रत्याशी थे।
मारवाड़ सीट से पार्टी ने खुशवीर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। यहां पिछली बार जसराम राठौड़ उम्मीदवार थे। 21 हजार 37 वोट के साथ उनकी जमानत जब्त हो गई थी.
इसके अलावा इस लिस्ट में कई मंत्री के नाम भी शामिल हैं। दूसरी सूची में तीन महिलाओं को भी टिकट मिला है। महिलाओं में शकुंतला रावत, नसीम अख्तर और सुशीला डूडी को टिकट मिला है। बता दें कि दो सूची में अभी तक 20 मंत्रियों को मिला है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Legends 90 League 2025: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’, क्रिस गेल, युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत कई दिग्गज बिखेरेंगे जलवा
- चाय के चक्कर में चली गई जिंदगी! दोस्तों के साथ गया था युवक, गाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
- Harda News: 3 दिन से छात्रावास में सप्लाई नहीं हुई बिजली, परेशान छात्राओं को अंधेरे में गुजारनी पड़ी रात
- दिल्ली के भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ थाने में तहरीर, महिला कांग्रेस पार्षद ने की कार्रवाई की मांग, नेता ने कहा था- ‘प्रियंका गांधी के गाल…’
- अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी सम्मेलन : प्रदेश के गांवों को गोद लेने में प्रवासियों की रुचि, ग्राम विकास की ओर है सबका ध्यान