जयपुर: राजस्थान में कल का दिन अशोक गहलोत सरकार के लिए महत्वपूर्ण है. क्योंकि सियासी संग्राम के बीच कल से विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है. सत्र के दौरान कल पहले दिन विपक्षी दल भाजपा गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आ रही है.
भाजपा विधायक दल की आज हुई बैठक में पार्टी ने तय किया है कि राजस्थान विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया गया है. इस बैठक में विधायकों से अविश्वास प्रस्ताव पर दस्तखत भी करा लिए गए हैं. बीजेपी का कहना है कि गहलोत सरकार के पास संख्या नहीं है. गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि अशोक गहलोत की सरकार हार चुकी है. विधायक दल की बैठक में 71 विधायक शामिल थे. बीजेपी की सहयोगी पार्टी आरएलपी के तीन विधायक भी इसमें मौजूद थे.
राजस्थान में सीटों का गणित
राजस्थान में विधानसभा कुल 200 सीटें हैं. बहुमत के लिए 101 सीटों की जरूरत है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 100 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने 73 सीटों पर सफलता पाई थी. बीएसपी के छह उम्मीदवार विधायक बने. अन्य के खाते में 20 सीटें गई थी. बाद में बीएसपी के छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे.