कुंदन कुमार, पटना. Bihar News: बिहार विधानसभा में आज से दो दिनों के लिए देश की सभी विधानसभा के पीठासीन अधिकारियों की सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमें भाग लेने लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला भी पहुंचे हैं. यह पीठासीन पदाधिकारी का 50वां सम्मेलन है, जो बिहार विधानसभा में आयोजित किया गया है.

देश के विभिन्न राज्यों के पीठासीन पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष सहित विधानसभा और परिषद से जुड़े हुए सभी अधिकारी इसमें भाग ले रहे हैं. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव इस सम्मेलन का अगुवाई कर रहे हैं.

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष की तबीयत बिगड़ी

पीठासीन पदाधिकारी सम्मेलन में भाग लेने आए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. इलाज के लिए उन्हें इंदिरा गांधी हृदय रोग नो संस्थान में ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है. देवनानी की हालत में सुधार नहीं है. जल्द ही एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स में भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश को लेकर दिया बड़ा बयान, इस पार्टी से लड़ सकती हैं विधानसभा का चुनाव