जयपुर. राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र पहले दिन जोरदार हंगामे की भेंट चढ़ गया। सोमवार को राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के बाद जब सदन की कार्रवाई शुरू हुई तो भी पेपरलीक पर हंगामा जारी रहा। बीजेपी विधायकों का हंगामा बंद हो गया, लेकिन आरएलपी के तीनों विधायकों ने हंगामा जारी रखा। आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग, नारायण बेनीवाल और बावरी ने पेपर लीक की सीबीआई जांच की मांग वाली तख्तियां ले रखी थीं। स्पीकर के बार-बार कहने के बाद भी जब विधायक शांत नहीं हुए तो उन्हें एक दिन के लिए सदन से निष्कासित कर दिया गया।
मार्शल बुलाया
राजस्थान विधानसभा स्पीकर ने तीनों आरएलपी विधायकों को बैठने के लिए कहा, लेकिन इसके बाद भी नारेबाजी जारी रही। नाराज स्पीकर ने तीनों विधायकों को सोमवार पूरे दिन के लिए सदन से निष्कासित कर दिया। तीनों आरएलपी विधायकों को मार्शल बुलाकर सदन से बाहर करने को कहा।
सीएम बोले हमें ज्यादा चिंता
सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि पेपरलीक की चिंता इनसे ज्यादा हमें है, अगर हम नौकरी नहीं लगाते तो अलग बात थी। हम जितनी नौकरियां दे रहे हैं, उतनी किसी राज्य में नहीं दी जा रही हैं, साढ़े तीन लाख नौकरियां किसे कहते हैं? ध्यान डायवर्ट करने के लिए बीजेपी विधायक जानबूझकर नाटक कर रहे हैं।